Haryana News: IGU में युवा उत्सव हिंडोला पर प्रतिभागियो ने बिखेरी छटा

धारूहेडा: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव हिंडोला में वीरवार को वन एक्ट प्ले हिंदी, मिमिक्री, सोलो एक्ट मोनोलॉग पुरुष व महिला कलाकारों ने प्रस्तुत किए।

कल्पना चावला सभागार से हरियाणवी सोलो डांस (पुरुष) व हरियाणवी सोलो डांस (महिला) के द्वारा हरियाणवी संस्कृति को उजागर किया गया और वेस्टर्न सोलो प्रस्तुत किए गए। राव तुला राम भवन में पोएटिक (पंजाबी) व हिंदी भाषा में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोएटिक (हरियाणवी) व अंग्रेजी भाषा में वाद-विवाद प्रतियोगिता, अटल लाइब्रेरी पुस्तकालय बेसमेंट मे पोस्टर मेकिंग, कोलाज इंस्टॉलेशन, मेहंदी और रंगोली, विवेकानंद ब्लॉक में लाइट वोकल गीत, गजल,

 

भजनों के साथ हरियाणवी समूह गीत द्वारा प्रतिभागियों ने सभी का मन मोहा। कुलपति प्रो. जे. पी. यादव व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने स्टेजो का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। डॉ. सुधीर कुमार ने मंच का संचालन किया।