Haryana News: मसानी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल हुआ डिब्बे में बंद, बजट में लेना भूली सरकार

MASANI BERAJ 11zon 1

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री गुरुवार को आम बजट पेश किया। इसमें रेवाड़ी जिला के लिए किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की गई। हालांकि एक बार फिर से अनेदखी के चलते मसानी बैराज पर बनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कागजो में ही सिमट कर गया है।Haryana news: इन जिलों मे बनेगे नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज, यहां देखिए लिस्ट

बनानी था पर्यटन, बना दी दूषित पानी की झील: हरियाणा सरकार की ओर करोडो रूपए लगाकर मसानी बैराज पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाने की शुरूआत एक बार फिर अधर में लटक गई है।

दूषित पानी की बनी झील: आजकल यह झील दूषित पानी की झील बनती जा रही है। रेवाडी से धडल्ले से बिना ट्रीट किया हुआ पानी साहबी बेराज मे छोडा जा रहा हैं आस पास के गांवो का पानी भी पीन लायक नही रहा है।
Haryana News: ई- टिकटिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा
सघर्ष कमेटी ने भी तोडा दम: साहबी बैराज में छोडे जा रहे पानी के विरोध पर बनाई गई सघर्ष कमेटी का संघर्ष भी दम तोड चुका हैं। धडल्ले से दूषित पानी छोडा जा रहा हैं इतना ही नहीं पानी के सैंपल फेल होने व एनजीटी की फटकार के बाजवूद कोई सुनवाई नही की जा रही है।

फाईल हुई डिब्बे मे बंद: मसानी बैराज को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी। सीएम ने खुद भी दौरे किए थे, मगर बाद में पर्यटन स्थल की फाइल ही डिब्बे में बंद हो गई। बजट में भी इसका कहीं जिक्र नहीं हुआ।