Haryana News: रेवाड़ी में बड़ा हादसा टला, सिग्नल की गड़बड़ी, इस ट्रेक पर दोडी कालिंदी एक्सप्रेस
हरियाणा: रेवाड़ी में एक बार रेलवे लाईन बडा हादसा होते होते टल गया। सिग्नल की गड़बड़ी के चलते रेलवे स्टेशन पर बुधवार कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन अप की जगह डाउन लाइन (दिल्ली ट्रैक) पर करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती चली गई। बाद में ट्रेन को फिर प्लेटफॉर्म पर लाया गया।Asian Games 2023: देश की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, शूटिंग में महिला पिस्टल टीम तिकड़ी ने जीता गोल्ड
इस दौरान दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा। फिलहाल रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कालिंदी एक्सप्रेस को बुधवार को 11:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया, लेकिन ट्रेन अचानक डाउन लाइन पर चली गई।
जैसे ही रेलवे के कर्मचारियों व अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। ट्रेन को रोक देने से यात्री भी परेशान हो गए।
घटना से पांच ट्रेनें प्रभावित
यह घटना होने के बाद इस ट्रैक से दिल्ली की ओर जाने व आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। इससे करीब पांच ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें खासकर बरेली-भुज, आला हजरत, मेरठ छावनी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं, जबकि कालिंदी एक्सप्रेस को करीब एक घंटा बाद 1:15 मिनट पर रवाना किया गया है।Narender Yadav: हनुमान चालिसा का पाठ कर बनाया यादगार, हरियाणा के नरेंद्र यादव ने एल्ब्रस को दूसरी बार किया फतह
मौके पर पहुंची टीम: तकनीकी टीमों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक और सिग्नल की गड़बड़ी की जांच कर रेल यातायात सुचारु कराया। ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद 12:48 बजे पहले आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।