Haryana news: Rewari के महेश्वरी Govt. School गेट परलगाया ताला, जानिए क्या है पूरा मामला ?

maheswari school
Haryana news: धारूहेड़ा –महेश्वरी के राजकीय वमा विद्यालय में बुधवार को गेट बंद करने को लेकर काफी विवाद हो गया। आलम यहां तक है कि ये विवाद शिक्षा विभाग तक पहुच गया है। गेट बंद (school Gate closed) करने को लेकर प्राचार्य व दूसरे ग्रुप के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। लेकिन स्कूल में इस तरह का विवाद सीधे तोर पर मानवता नहीं है। बता दे महेश्वरी स्कूल (Maheswari Govt School) में दो पारियों में स्कूल लगाता है। सुबह 6 से 12वी तक तथा शाम को पहली से पांचवी तक कक्षाएं लगती है। प्रोफेसर ज्योति, शर्मिला, निर्मला, महेंद्र सिंह, महेश, मनोज कुमार व पीटीआई संजय सिंह का आरोप है। वे स्कूल टाईम खत्म होने के बाद करीब 12: 45 पर स्कूल में उद्यम सिंह नंबरदार की माता के काज के कार्यक्रम में जाने के लिए सलाह कर रहे थे।   उनका आरोप है इसी बीच प्राचार्य आई तथा उसने मेन गेट पर ताला लगा दिया। जबकि उनकी गाडियां भी स्कूल में ही थी। जब उनको पता चला कि गेट पर ताला दिया है तो आनन फानन में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को सूचना दी।   यह बात तेजी से आग की तरह फैल गई। उनका आरोप है स्कूल में निर्माण मेटिरियल लेकर एक टेक्टर आया तो करीब 1: 21 पर ताला खोला गया।
Rewari:महेश्वरी स्कूल गेट लगाया ताला
महेश्वरी स्कूल गेट लगाया ताला
कक्षा को लेकर विरोध: स्कूल टीचरों का कहना है कक्षा एक से आठवी तक शाम को तथा 9 से 12 तक सुबह कक्षा लगनी चाहिए, जिसका शिक्षा विभाग की ओर पत्र जारी किया हुआ है।   इसको लेकर प्राचार्य ने कहा कि प्राईमरी मुख्याध्यापक भूपसिंह, एसएससी (SMC Maheswari ) टीम के बैठक के बाद सुबह 6 से 12वी तक सुबह तथा शाम को पहली से पांचवी तक कक्षाएं लगाने का निर्णय लिया है। जिसकी कोपी उच्च अधिकारियो को भेजी हुए है। क्या कहती है प्राचार्या: सभी टीचर 12:30 तक हस्ताक्षर करके निकल चुके थे। उसने सुरक्षा की लिहाज से गेट पर ताला लगाया था। एक चाबी को वहीं मिड डे मिल बना रहे कर्मचारी को दे दिया था, ताकि अगर जरूरत पडने पर गेट खोला जा सके। कुछ टीचर झूठा आरोप लगाकर दबाब बना रहे है। स्कूल में चोकीदार पद खाली होने के चलते वह स्वयं सभी कमरो को चैक करके गेट बंद करती है। मंजू, प्राचार्य रावमा स्कूल महेश्वरी