Haryana News: गोरक्षक सोनू को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत आयोजित, जानिए क्या रखी मांगें ?
हिंदू महापंचायत ने हरियाणा सरकार को दी चेतावनी, न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन
Haryana News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी में शनिवार को गो तस्करों की गोली से मारे गए गोरक्षक सोनू को न्याय दिलाने के लिए हिंदू महापंचायत आयोजित की गई। हिंदू महापंचायत में मथंन करते हुए पांच मांगे तय की गई। पंंचायत के माध्यम से चेतावनी दी कि अगर न्याय मिला तो वे आंदोलन को मजबूर होंगें।
महापंचायत में वक्ताओ द्वारा शहीद भाई सोनू को न्याय देने पर जोर दिया। साथ ही गौ रक्षा व गौ सेवा, हिन्दू व हिंदुत्व, देश व धर्म की रक्षा, गौ हत्या पूर्णत्या बन्द हो जैसे मुददों को गम्भीरता के साथ उठाया।
इस महापंचायत के अध्यक्ष महंत बिजेंद्रपुरी, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष व गौ रक्षादल रेवाडी के जिलाध्यक्ष आशु जांगड़ा ने बताया कि पंंचायत में पांच मांगें रखी गई।Haryana News
ये रखी मांगें: स्वर्गीय गौ रक्षक देवेन्द्र कुमार उर्फ सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा दिलाने, सोनू सरपंच के नाम से शहर में एक चौक व शहीद स्मारक स्थल बनाने, राज्य में गौ हत्या पूर्णतया बन्द हो, गौ तस्करी पर पूर्णतया पतिबन्ध लगाया जाए ओर गौ हत्या व गौ तस्करी करने वालो के लिए कड़े से कड़ा कानून लागू कर कार्यवाही को तुरन्त प्रभाव से अमल लाने व न्यायालय में विचाराधीन फैसले की जल्द से जल्द सुनवाई कर हत्यारो को फाँसी की सजा दी जाये।
जिलामंत्री राजकुमार यादव व गौ रक्षा जिला संरक्षक राकेश ने बताया कि अगर तय समय तक न्याय नही मिलता है तो विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, गौ रक्षा दल, सामाजिक व धार्मिक एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
बताया गया है कि सोनू 2 सालों से गौ रक्षा दल का सदस्य बना था। लगातार गौ तस्करों से लगातार गोवंशों गो तस्करों को बचाने में जुटे हुए थे। 15 जून को सोनू सरपंच को फिरोजपुर झिरका थाना के तहत दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पशु तस्करों ने पेट में गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी।