Haryana News: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बिलासपुर के पास करीब 12 करोड से बनने वाला फ्लाईओवर का कार्य कई महिनोंं से बंद पडा हुआ है। रविवार को 108 गांवों ने महापंचायत की चेतावनी के बावजूद एनएचएआई के अधिकारियों को जूं तक नहीं रेंगी है। दिन रात यहां पर जाम से लोग परेशान है।
चेतावनी का काई असर नहीं
विकास कार्यो को NHAI कितनी सक्रिय है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है हाईवे पर फ्लाईओवर का कार्य कितने महीनों से बदं पडा हुआ है। महापंचायत में लोगो ने काफी विरोध भी जताय गय थां
बता दे कि करीब 12 करोड की लागत से वेलकिन कंपनी ने यहां बेसिक स्ट्रक्चर का निर्माण शुरू किया था। अक्टूबर या नवंबर तक काम को पूरा किया जाना था। इस 650 मीटर लंबे फ्लाईओवर को तीन स्पेन में बनाया जाना था। लेकिन कार्य कई महीनों से बंद पडा हुआ है।
सांसद को सुनाई खरी खोटी
एनएचएआई की लापरवाही के चलते हाईवे पर काम बंद पडा हुआ है। चुनावों के लिए वोट मांगने आ जाते है लेकिन लोगो की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। लोंगो ने सांसद राव इंद्रजीत को काफी कोसा है। वे इसके लेकर गंभीर नहीं है। Haryana News
एडीएम ने दिया आश्वासन: एसडीएम दर्शन सिंह और विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगामी आठ सितंबर से पहले पहले दोनों तरफ तीन-तीन सर्विस लाइन बनाकर जाम से निजात दिलाई जाएगी। हालाकि सविर्स लाईन पर तो कार्य शुरू हो गया है, लेकिन ओवरब्रिज को लेकर कोई सुनवाई नहीं होन से लोगो में रोष है।Haryana News