मानेसर: Best24News : फिल्म 120 बहादुर के विरोध में रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़कीदौला टोल पर अहीर रेजिमेंट धरना स्थल पर जाम लगा दिया । लेकिन पंचायत में मौजूद पुलिस बल ने कुछ ही मिनट में हाईवे को चालू करा दिया।Haryana News
बता दे कि रविवर को फिल्म 120 बहादुर के विरोध में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक अहीर रेजिमेंट धरना स्थल पर यदुवंशी समाज के लोगों ने पंचायत की। पंचायत में निर्णय लिया गया कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला जाता है और फिल्म में रेजांग-ला युद्ध के वीरों का इतिहास सही नहीं दिखाया जाता है तो 26 अक्टूबर को दिल्ली के लिए पैदल मार्च निकाला जाएगा।Haryana News
हाईवे पर लगाया जाम: पंचायत के बाद वहां मौजूद लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़कीदौला टोल पर जाम कर दिया। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस बल ने कुछ ही मिनट में हाईवे को चालू करा दिया। लोगों ने कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा पास नहीं करना चाहिए। जब तक मांगों को नहीं माना जाता है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।Haryana News
रेजांग-ला युद्ध अहीरवाल के जवानों के शौर्य का प्रतीक है। अधिकतर बलिदान हो गए थे लेकिन दुश्मनों को पोस्ट पर कब्जा करने नहीं दिया था। यदि निर्माता व निर्देशक ने मांग नहीं मानी तो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में नाम बदलने की मांग को लेकर याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली जाएगी।Haryana News
अहीर रेजिमेंट मोर्चा के अरुण यादव, श्योचंद यादव, राव मान सिंह, सतीश नवादा, कैप्टन रामचंद्र, सूबेदार निहाल सिंह एवं रेजांग-ला युद्ध स्मारक समिति के संयोजक मेजर (डा.) टीसी राव का कहना है कि फिल्म 120 बहादुर का नाम 120 वीर अहीर किया जाना चाहिए। 1962 के युद्ध के दौरान रेजांग-ला पोस्ट की लड़ाई में 120 में से 114 जवान बलिदान हो गए थे। इनमें से 112 अहीर थे। उनमें से अधिकतर अहीरवाल के थे।Haryana News
पंचायत में मौजूद लोगों ने बताया कि फिल्म 120 बहादुर रेजांग-ला युद्ध पर आधारित है। इसमें युद्ध के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। लोगों तक सच्चाई नहीं पहुंचाई जा रही है। इस फिल्म में रेजांग-ला युद्ध लड़ने वालों के स्वजन से बातचीत कर उनकी बात को भी रखना चाहिए।Haryana News

















