Haryana News : सरकार चाहे कोई भी हो, पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार को रोकना बडा मुश्किन है। बार भ्रष्टाचार में पकडे जा रहे पुलिस कर्मियों के बावजूद ये खेल खत्म नहीं हो रहा है। एक बार हरियाणा के जिला फरीदाबाद में खाकी पर दागदार हो गई। (ACB Raid in Haryana )
जानिए क्या था मामला: बता दे कि फरीदाबाद के सेक्टर-17 साइबर थाने में सब-इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह तैनात था। उसके थाने के अधीन एक साइबर फ्रॉड में एक आरोपी को काबू किया गया था।Haryana News
धीरे धीरे मामला दोस्ती मे आया ओरसब-इंस्पेक्टर अर्जुन ने उसे जमानत कराने का लालच दिया । परेशान बेचारा करता भी क्या। लेकिन इसके लिए पुलिस कर्मी ने उसके बदले मोटे यानि 12.00 लाख की मांग रखी। पीडित ने हां भरी तथा सारे खेल को एसीबी टीम को बताया।Haryana News
ऐसे किया काबू: शिकायत कर्ता ने बताया था सब-इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह साइबर क्राइम से जुड़े हुए एक मामले में लाखों रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने साढ़े 12 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।Haryana News
खुला राज: जब टीम ने छापे मारी कि तो आरोपियों की गाड़ी से एसीबी की टीम ने सात लाख की राशि बरामद की है। साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम (ACB) ने रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है।Haryana News
दूसरा आरोपी फरार: एंटी करप्शन टीम ने बताया कि इस मामले में ट्रैप के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर फरार हो गया तथा एक पकडने मे सफलता मिली है। पुलिस ने गाडी में पैसे जब्त कर उसे काबू का लिया है। Haryana News