Haryana news: इस शहर में बनेगा हैलीपोर्ट, हरियाणा के इन शहरों को होगा बड़ा फायदा

HELICOPTER
हरियाणा: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा और एनसीआर के लोगों को हेलीकाप्टर की सेवाएं देने के लिए जल्द ही गुरूग्राम के सैक्टर 84 में एक हैलीपोर्ट स्थापित किया जाएा।Haryana News: मालगाडी की चपेट मे आने से मौत्, नहीं हुई ​शिनाख्त रिजनल कनैक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत, हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जा रहा है। हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है और इस कडी में कई योजनाओं पर कार्य भी कर रहा है।Rewari Crime: अस्पताल में सेंघ, 10 हजार नकदी व 3 लेपटॉप चोरी इस शहर में बनेगा हैलीपोर्ट : गुरुग्राम के सैक्टर-84 में हैलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा। इस हैलीपोर्ट की स्थापना से दिल्ली के एयर- स्पेस को एक नया विकल्प मिलेगा तथा हरियाणा के साथ लगते राज्यों के शहरों के लिए एक अच्छी कनैक्टिविटी भी साबित होगा। जानिए क्या होगा फायदा: इस हैलीपोर्ट के बनने से दिल्ली और आसपास के इलाकों के उडडयन ट्रैफिक में कमी होगी और दिल्ली के एयर स्पेस को एक नया विकल्प भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस हैलीपोर्ट में 300 मीटर का रनवे और 6 लैंडिग स्पोट व पार्किंग भी होंगें। Haryana News: मालगाडी की चपेट मे आने से मौत्, नहीं हुई ​शिनाख्त चौटाला ने बताया कि यह हैलीपोर्ट हैलीकाप्टर को जल्द से जल्द लैंडिंग और टेकआफ की सुविधा भी देगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस हैलीपोर्ट को 24 गुणा 7 संचालित करने के लिए रात्रि सुविधा के अलावा अन्य विकल्पों पर भी आज की बैठक में व्यवर्हायता पर विचार किया गया।   Sport news: राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता में दिल्ली बनी टॉपर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में केन्द्र सरकार की संस्था पवनहंस, एयर इंडिया, राज्य के उड्डयन विभाग इत्यादि के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। Sport news: राष्ट्रीय तांगसूडो प्रतियोगिता में दिल्ली बनी टॉपर इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्यवाही अंतिम चरण में है। इस बैठक में हैलीपोर्ट को स्थापित करने के लिए आज केन्द्र सरकार की संस्था पवनहंस के अधिकारियों के साथ विभिन्न विशयों पर चर्चा और विचार विमर्श भी किया गया। ये सुविधाएं होगी उपलब्ध: गुरूग्राम में बनाए जाने वाले हैलीपोर्ट में 100 यात्रियों के लिए एक टर्मिनल को बनाने का प्रावधान किया गया है। गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रैस-वे के साथ लगते इस हैलीपोर्ट में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं होंगी जिसमें छोटे व बडे हैलीकाप्टर को रखने के लिए हैंगर, पार्किंग, मरम्मत इत्यादि सुविधाएं शामिल हैं।