Haryana News: जहरीली हुई हरियाणा की हवा, हिसार देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, दिवाली से पहले ये हालत तो बाद में क्या होगा

PARALI
दिल्ली: ग्रेप 2 लागू होने के बाजवूद प्रदूषण फैलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दीवाली के पहले दम घुट रहा है। लोगो को भय बना हुआ है अभी से ये हाल है तो बाद में क्या होगा। इतनस ही ही कोर्ट से ज्यादा प्रदूषण वाले शहरो को लेकर सरकार से जबाब मांगा गया है। गुरूवार हरियाणा का हिसार मे सबसे ज्यादा एक्यूआई रहा।Murder in Rewari: हत्या कर शव खेतों में फैका, हाथ पैर रस्सी से बंधे मिले ? केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक चार बजे तक 13 शहर देश में सबसे प्रदूषित दर्ज किए गए। इनमें हरियाणा के छह शहर शामिल थे। देश का सबसे प्रदूषित शहर राजस्थान का हनुमानगढ़ दर्ज किया गया। इस शहर का औसत एक्यूआई 438 दर्ज किया गया। रेवाडी में दिनदहाडे फाईनेस कपंनी के एजेंट से लूट, जांच में हुआ ऐसा खुलासा कि पुलिस के उठे होश FOG (एक्यूआई के साथ हिसार देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषित हवा की वजह से आंखों में जलन और सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, विशेषज्ञ के अनुसार प्रदूषण से फिलहाल दिवाली तक राहत के आसार नहीं हैं।रेवाडी में दिनदहाडे फाईनेस कपंनी के एजेंट से लूट, जांच में हुआ ऐसा खुलासा कि पुलिस के उठे होश अक्तूबर के आखिरी दिनों में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। हरियाणा के 13 जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 पार कर गया है। 300 से ऊपर एक्यूआई जाने का मतलब है कि शहर की हवा बहुत खराब स्थिति में है। गुरूवार वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है टाप दस शहरो के नाम व एक्यूआई अंबाला 330 बहादुरगढ 333 भिवानी 343 बल्बगढ 310 भिवाडी 300 रेवाडी 271 फरीदाबाद 345 हिसार 411 कुरूक्षेत्र 338 करनाल 321 कैथल 380 रोहतक 373 सोनीपत 340 Haryana: कच्चे कर्मचारियों को मनोहर सरकार का दीपावली पर बडा झटका ? नहीं थम रहा पराली जलाने का खेल– बार बार चेतावनी देने व लोगो के चालान काटने के बावजूद पराली जलाने का खेल खत्म नहीं हो रहा है। यहीं कारण है हरियाणा मे पराली जलाने वालो जिलो में ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है। सरकार दावे करती है पराली को खरीदा जाएगा, लेकिन केबल कागजो मे घोषणा हो रही है। अगर सरकार पराली खरीद लेती तो किसान क्यो जलाते।