Haryana News : पिछली साल से इस बार सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का परिणाम बेहतर रहा है। इतना ही नहीं 10वीं की परीक्षा में हरियाणा रेवाडी में छठा स्थान पाया है। रेवाड़ी में लड़कियों ने 95.09 प्रतिशत परिणाम के साथ बाजी मारी है। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 91.80 रहा है।
सीबीएसई के जिला कोऑर्डिनेटर बिक्रम ने बताया कि रेवाड़ी का परिणाम बेहतर है। कोशिश रहेगी की अगले वर्ष अच्छा परिणाम आए। इसके लिए बोर्ड की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
नाम– अभिनव शर्मा
परिणाम : 97.6% 494/500
माता– कूका
पिता– हरीश बाबू
गांव–सरस्वती विहार
स्कूल– रोजलैंड पब्लिक स्कूल
प्रेरणा—-माता -पिता और अध्यापक
इंजीनियरिंग करेगा अभिनव
उनका कहना है कि वह भविष्य में आईआईटी से इंजीनियरिंग में अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं। इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व अध्यापक को देना चाहते हैं।
10वीं के छात्र अभिनव शर्मा का कहना है कि वह प्रतिदिन 9 से 10 घंटे पढ़ाई कर 10वीं में 97.6 प्रतिशत लाकर पंचम लहराया है। परिणाम आने के बाद घर में काफी उत्साह का माहौल है।
9344 ने दी थी परीक्षा: 9344 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 9321 बच्चों ने परीक्षा दी है। इसमें से 8679 विद्यार्थी पास हुए हैं। रेवाड़ी का परीक्षा परिणाम 93.11 प्रतिशत रहा हैं। 93.67 प्रतिशत परिणाम के साथ पंचकूला टॉप पर रहा है। 61.13 प्रतिशत परिणाम के साथ नूंह जिला अंतिम पायदान पर है।
जानिए क्या है शगुन का सपना
नाम– शगुन
माता– राजेंद्र सिंह
पिता–सर्वेश
स्कूल– रोजलैंड पब्लिक स्कूल
परिणाम– 96% 481/500
प्रेरणा–माता -पिता और अध्यापक
गांव– शक्ति नगर, रेवाड़ी
डॉक्टर बनना चाहती है शगुन
शगुन ने 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। उनका कहना है कि वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उनका सपना डॉक्टर बनना है और इस सफलता का श्रेय वह अपने माता -पिता व अध्यापक को देना चाहती है।