Haryana News: चैत्र नवरात्र के पावन मौके पर जब कन्या को देवी मान पूजन किया जाता है। ऐसे समय में मां का इतना निष्ठुर और निर्मम हो जाना है समझ से परे है। मां ने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया यह तो वही जानती होगी, लेकिन अभी उसके दो बच्चों को सबसे ज्यादा उसकी जरूरत है।
बता दे कि गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म देने के बाद तबीयत बिगड़ने पर महिला को (PGI Rohtak) पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मां अपने दोनों नवजात बच्चियों को छोड़ गई।
स्टाफ की उडी नीद:जेैसे ही स्टाफ के पता चला कि महिला दो नवजात शिशुओं को छोडकर गायब हो गई है। नर्स और स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पीजीआई प्रशासन को दी। स्टाफ ने महिला शारदा को ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन वह पीजीआई (PGI Rohtak) परिसर में कहीं नहीं मिली।
नही मिली कोई शिकायत
पीजीआई में दो नवजात शिशुओं को मां द्वारा छोड़कर जाने की सूचना आई थी, लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई होगी। -अशोक कुमार, प्रभारी थाना पीजीआईएमएस