Haryana News: किसान जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित

camp scaled
Haryana News: पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और अमेरीकी अन्तराष्ट्रीय विकास संस्था की ओर से डूंगरवास में सोमवार को किसान जागरूकता एंव प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
किसान जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित
किसान जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित
हरियाणा प्रभारी गोरी शंकर ने बताया कि शिविर का मकसद किसानों को पोधारोपण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में किसानो को ट्रेनिंग दी गई ताकि ज्यादा से किसान पौधारोपण करें। सेंटर फ़ॉर इन्टरनेशनल फॉरेस्ट्री रिसर्च एन्ड वर्ल्ड ऐग्रो फॉरेस्ट्री के कोरडिनेटर कृष्ण कुमार व सुरेश कुमार ने पौधारोपण की महत्ता के बारे में जागरूक किया।   इस मौके शिविर में आने सभी एक एक पौधा भी दिय गया। इस मौके पर सरपंच विपिन, देशराज, अमन, कमल, नवीन, योगेश, जितेंद्र, अनूप, मुकेश, मोहर सिंह, दीपक, रितेश, डॉ दिनेश, किरण, नीलम, सावत्री होशियार मौजूद रहे।