Haryana News: बोर्ड परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने की रणनीति तैयार

BHIWANI 11zon

हाईलाइट
परीक्षा का समय 11:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा
विद्यार्थियों को परीक्षा केद्र पर आधे घंटे पहले होगा पहुंचना
नकल सम्बन्धी शिकायतों के समाधान हेतु जारी किए नंबर

Haryana News: परीक्षाएं एक ऐसा महत्वपूर्ण सोपान हैं, जिन्हें ईमानदारी व मेहनत से पार करके बच्चे अपना भविष्य उज्ज्वल बनाते हैं। आगामी होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में बच्चे पूरी मेहनत से प्रविष्ठ हों तथा नकल जैसे गलत रास्तों पर न चलें। नकल बच्चों को नकली बनाती है और अक्ल असली बनाती है। Haryana News

बोर्ड द्वारा नकल रोको अभियान के तहत आज जिला महेन्द्रगढ़ एट नारनौल एंव रेवाड़ी में बैठक आयोजित हुई, जिसमें उपायुक्त महेन्द्रगढ़, अजय कुमार, भा.प्र.से. ने लघु सचिवालय नारनौल के सभागार में प्रमुख केन्द्र अधीक्षकों को परीक्षाओं के सुसंचालन एवं नकल रहित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर बोर्ड उपाध्यक्ष  वी.पी. यादव, सचिव श्री राजीव प्रसाद ह.प्र.से., जिला महेन्द्रगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट, उप-मण्डल अधिकारी नारनौल, महेन्द्रगढ़ व कनीना, जिला शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महेन्द्रगढ़ एट नारनौल द्वारा सभी प्रमुख केन्द्र अधीक्षकों को सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों के पालन करवाने बारे अवगत करवाया गया।

इसी कड़ी में आज जिला रेवाड़ी में भी उप-मण्डल अधिकारी, श्री रविन्द्र यादव द्वारा प्रमुख केन्द्र अधीक्षकों को परीक्षाओं की सुचिता बनाए रखने एवं नकल रहित संचालन हेतु बैठक लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, जिला शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त महेन्द्रगढ़ ने कहा कि हरियाणा को नकल मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एकजुट होकर हर-संभव प्रयास करें। परीक्षाओं में नकल से प्रदेश की छवि धूमिल होती है। इसलिए परीक्षाओं का नकल रहित संचालन करवाकर शिक्षा व परीक्षा के स्तर को ऊँचा उठाएं। परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

 

इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया । परीक्षाओं के दौरान धारा 144 लागू रहेगी।

उप-मण्डल अधिकारी रेवाड़ी द्वारा भी परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

बोर्ड उपाध्यक्ष ने प्रमुख केन्द्र अधीक्षकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा बोर्ड विशेष तौर पर नकल रहित परीक्षाओं को लेकर बहुत ही सवेंदनशीलता से चल रहा है। इसलिए परीक्षाओं में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाएं जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप सभी के योगदान से ही बोर्ड द्वारा चलाया गया नकल रोको अभियान सफल हो पाएगा।
बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते परीक्षा का समय पूर्व निर्धारित 12:30 बजे से 3:00 बजे के स्थान पर अब 11:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने प्रमुख केन्द्र अधीक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना आवश्यक होगा तथा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए प्रवेश करवाया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी में कोरोना महामारी से सम्बन्धित लक्षण पाए जाते हैं, तो परीक्षा केन्द्र पर उसके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करवाई जानी है।

उन्होंने कहा सभी प्रमुख केन्द्र अधीक्षक परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व परीक्षा केंद्रों की प्रभावी जाँच करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र के सभी कमरों की खिड़कियों में जाली, पंखे, लाईट की व्यवस्था तथा बाऊंडरी वॉल ठीक हो। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए नकल जैसी बुराई को जड़मूल से समाप्त करना होगा।

 

बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए नकल जैसी बुराई को जड़मूल से समाप्त करना होगा। परीक्षा केन्द्रों पर बाह्रय हस्तक्षेप एवं नकल सम्बन्धी शिकायतों के समाधान हेतु शिक्षा बोर्ड द्वारा व्हाट्सएप नं० 8816840349 जारी किया गया है। सभी का सहयोग जरूरी है ताकि नकल जैसे राक्षस का आजीवन खतम किया जा सके।
वीपी यादव, उपाध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड