Haryana News: वाहन चालको की चांदी, NHAI ने घटाए इस टोल पर रेट, देखिए अपडैट लिस्ट
हरियाणा: रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर डाहर टोल प्लाजा पर अब टोल रेट घटा दिए है। इतना ही नहीं रविवार को ये नए रेट लागू कर दिए गए है।CM Haryana ने सरपंच प्रतिनिधियों को वार्ता का दिया न्यौता
डाहर टोल प्लाजा प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि एनएचएआइ ने शुक्रवार रात को ही रेट लिस्ट में बदलाव किया था। इसको रविवार से लागू कर दिया गया है।
ये रहेगा मासिक शुल्क
जीप- कार और लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) वाहनों के लिए अब मासिक शुल्क 2045 रुपये, एलजीवी-एवसीवी समेत मिनी बस के लिए 3300, बस व ट्रक के लिए 6910, तीन एक्सल वाले कामर्शियल वाहनों के लिए 7540 बडे वाहनों के लिए 10840 और ओवर लोड वाहनों के लिए 13195 रुपये मासिक शुल्क देना होगा।
एचटेट पास 30 हजार विद्यार्थी को हरियाणा सरकार का झटका
जानिए क्या लगेगा टॉल
बस और ट्रक चालकों को पहले 320 एक तरफ व दोनों तरफ 480 रुपये देने पड़ते थे, अब एक तरफ के 205 व दोनों तरफ के 310 रुपये लगेंगे। इसी तरह तीन एक्सल वाले व्यावसायिक वाहनों के भी रेट घटा दिए गए हैं।
जीप, वैन और कार जैसे वाहनों के पहले के एकतरफा 100 और दोनों तरफ के 155 से घटाकर अब एक तरफ के 60 रुपये व दोनों तरफ के 90 रुपये लिए जा रहे हैं।
इसके अलावा हलके व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों के पहले 160 रुपये एक तरफ व दोनों तरफ 235 रुपये लगते थे, जो अब घटकर एक तरफ के 100 रुपये व दोनों तरफ के 150 रुपये लगेंगे।
अब एक तरफ के 225 व दोनों तरफ के 340 देने होंगे। इनके अलावा हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन, जेसीबी व मल्टी एक्सल के पहले एक तरफ के 490 और दोनों तरफ 735 की जगह अब एक तरफ के 325 और दोनों तरफ के 490 देने होंगे।