Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। यह बस नई अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) मार्ग से होकर गुजरेगी, जिससे दिल्ली के ट्रैफिक जाम से बचते हुए यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा।Haryana News
विभाग के अनुसार, इस नए रूट से यात्रा का समय लगभग एक घंटे घट जाएगा। अब तक गुरुग्राम से चंडीगढ़ या पंचकूला जाने वाली बसें दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और ISBT से होकर गुजरती थीं, जिसके कारण यात्रियों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था।Haryana News
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह बस सेवा ट्रायल आधार पर शुरू की गई है। यदि यह सफल रहती है, तो इसे स्थायी रूप से इसी रूट पर चलाया जाएगा। साथ ही, यात्रियों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही तो इस रूट पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।Haryana News
महज 6 घंटे में होगी यात्रा: गुरुग्राम डिपो के मुताबिक, नई बस रोजाना सुबह सवा 9 बजे गुरुग्राम से रवाना होकर पानीपत होते हुए लगभग छह घंटे में चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस बस का प्रति यात्री किराया 327 रुपये तय किया गया है। पहले जहां यह सफर 7 से 8 घंटे में पूरा होता था, वहीं अब नया रूट अपनाने से यात्रा का समय घटकर लगभग 6 घंटे रह गया है।Haryana News
परिवहन विभाग का मानना है कि इस कदम से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि गुरुग्राम से चंडीगढ़ मार्ग पर ट्रैफिक दबाव में भी कमी आएगी। ट्रायल सफल होने के बाद इस रूट को स्थाई लागू करवा दिया जाएगा।Haryana News
















