हरियाणा: पंचकूला में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि चिरायु योजना में 1 लाख 80 हजार के दायरे को बढ़ाकर तीन लाख वालों को भी लाभ दिया है। रोजगार को लेकर मेले आयोजित हुए हैं, जिनमें 52 हजार लोगों को काम शुरू करने के लिए 2 लाख तक ऋण दिलवाए गए हैं।Rewari: विद्युत निगम की लापरवाही ने ले ली दो पशुओं की जान
वाल्मीकि जयंती पर उन्होंने कहा कि महर्षि ने रामायण लिखी थी और आज उनके कारण भगवान रामचंद्र को हम जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार शिक्षा और आरक्षण को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की।
ये की घोषणाए
- एक: HSIIDC में अगर कोई अनुसूचित समाज का व्यक्ति उद्योग लगाता है तो उसे 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
- दो: सीएम ने हिसार में अनुसूचित जाति समाज के लिए अंबेडकर छात्रावास के लिए डेढ़ करोड़ की जमीन 78 लाख रुपये में देने की घोषणा की।
- तीन: कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाना हमारा कर्त्तव्य है। सरकार प्रयासरत
- चार: हिसार में छात्रावास बनाने के लिए भी सरकार सहायता देगी।
- Rewari: विद्युत निगम की लापरवाही ने ले ली दो पशुओं की जान
पांच: जिन जगह तीन पद होंगे उसमें पदोन्नति में आरक्षण पॉलिसी लागू होगी। - छह: चार हजार आंगनवाड़ी को बनाया प्ले वे स्कूल
- सात: जिन जगहों पर 6 सफाई कर्मचारी हैं वहां 8 होंगे
- आठ: जहां 8 हैं वहां पर 10 कर्मचारी नियुक्त होंगे
नौ: सफाइ कर्मचारियों को 2 हजार रुपये औजार और एक हजार रुपये वर्दी धुलाई भत्ता सालाना दिया जाएगा