Haryana news: ब्याज का लालच देकर करोड़ों की Thagi, कंपनी का एमडी 5 साल बाद काबू

ARRESTED

कोर्ट से जनामत के बाद से था फरार, ​हरियाणा व पंजाब मे दर्जनो मामले दर्ज
हरियाणा: हरियाणा पुलिस को बडी सफलता मिली है। 5 सालों से फरार चल रहे कंपनी के पंजाब के जिला अमृतसर के संत विहार कालोनी निवासी एमडी जगजीत सिंह उर्फ लाडी को फतेहाबाद आर्थिक अपराध शाखा पुलिस टीम ने गुजरात के जिला दाहोद से गिरफ्तार किया है।

Rajya Sabha Election Haryana 2022: इन 3 उम्मीदवार ने भरा पर्चा.. क्रोस वोटिंग बिगाड सकती है खेल

इस पर लोगों को अपनी कंपनियों में पैसा लगाकर मोटा ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का अरोप है। आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद की टीम मे एसआइ ओमप्रकाश, एएसआई गोविंद व एचसी राम नरेश ने कार्रवाई करते हुए आरोपित लाडी को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार किया है।

10 दिन रिमांड पर: आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी कपील सिहाग ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ व बरामदगी को लेकर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। लाडी के खिलाफ फतेहाबाद के अलावा पंजाब के अलग-अलग जिलों रूपनगर, जिला बरनाला, तपां मंडी, भठिंडा, मलेरकोटला, संगरूर, मोहाली आदि में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

 

Rewari news: धारूहेडा में दो बिल्डरों की हाउसिंग कालोनी सील… जानिए क्यों?-Best24news
2017 से पीओ घोषित: पंजाब में दर्ज एक मामले में कोर्ट से जमानत के बाद वह फरार चल रहा था वहीं फतेहाबाद पुलिस को भी पिछले 5 सालों से उसकी तलाश की। पुलिस द्वारा उसे पीओ भी घोषित किया जा चुका है। पूछताछ के बाद इस मामले में अनेक अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

करोड़ों रुपये ठग हुए फरार

कंपनियों में पैसा लगाकर मोटा ब्याज मिलने का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठग लिए और बाद में फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने गबन व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर सौरभ, अवतार सिंह व संदीप सिंगला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि कंपनी का एमडी जगजीत सिंह उर्फ लाडी अभी भी फरार था।

इस पर अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया था। इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद की टीम मे एसआइ ओमप्रकाश, एएसआई गोविंद व एचसी राम नरेश ने कार्रवाई करते हुए आरोपित लाडी को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार किया है।

सावधान! ठगी का अब एक ओर नया तरीका…Best24news
यहां पर मामले दर्ज: टोहाना शहर के थाना प्रभारी कपिल सिहाग बताया कि 26 जनवरी 2017 को गांव म्योंद कलां, शक्करपुरा, दिवाना, करंडी, चिल्लेवाला, लाम्बा, रत्ताथेह, मुसाखेड़ा, टोहाना, बोडा, रतिया व जाखल मंडी के लोगों की शिकायत पर भाटिया नगर टोहाना निवासी संदीप सिंगला व उसके लड़के सौरभ सिंगला, पंजाब के पठाना बस्ती निवासी अवतार सिंह, पंजाब के जिला अमृतसर निवासी जगजीत सिंह उर्फ लाडी व बरनाला निवासी जसविंदरके खिलाफ मामला दर्ज किया था।