14 साल में पहली बार हुआ ऐसा, पार्षदो ने किया मिटिंग का किया बहिष्कार
धारूहेडा: विकास कार्यो को लेकर पार्षदो व चेयरमैन के बीच ठन गई है। चेयरमैन इस कदर बोखला गए है, कि आनन फानन मे बुधवार शाम को आय व्यय बजट के लिए जारी की गई बैठक को फिर से रदद कर दिया गया है।
चेयरमैन के फोन पार्षद रीसिव नहीं कर रहे है। बौखलाए चेयरमैन ने दोबारा से दूसरी बार कोरम पूरा नही होने के भय से बैठक को कंसिल कर दिया है
बता दे कि बुधवार यानि 15 मार्च को आय व्यय की बैठक रखी गई थी। तय समय पर केवल नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह व वार्ड नंबर 1 से पार्षद सुमित्रा देवी ही मीटिंग के लिए पहुंचे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब कोई अन्य पार्षद मीटिंग में नहीं आए तो नगर पालिका सचिव प्रवीण कुमार द्वारा मीटिंग को स्थगित कर दिया गया।Rewari: खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलो का किया ओचक निरीक्षण
क्या है विवाद: पार्षदो का आरोप है हाउस के गठन के बाद कई बार बैठक होने और प्रस्ताव हो जाने के बावजूद धरातल पर कोई भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है फिर इस तरह की मीटिंग हो व बैठकों को क्या फायदा। 2021 जुलाई में हुए प्रस्ताव आज तक सिरे नहीं चढे है। हाल में आयोजित काले पानी की कमेटी की बैठक मे चेयरमैन नहीं पहुचेंं।
कूडा उठाने को लेकर लोग परेशान है। शिकायत को बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही है। पार्षदो ने साफ कह दिया है पहले कूडे की समस्या का समाधान होगा, बाद मे कोई मिटिंग होगी। जब कि कूडे की समस्या को लेकर फोन करते है तो न तो चेयरमैन, नही सचिव कोई जबाव देता है। इतना ही सुपरवाईजर तक चुप्पी साधे हुए है।
Haryana News: शस्त्र लाइसेंस के लिए अब कार्यालयो के नही काटने पडेगे चक्कर
वेतन को लेकर गोलमाल: सफाई कर्मचारियो को लेकर भी भारी गोलमाल है। धरातल पर कम कर्मचारी होते है, जबकि वेतन पूरा दिया जा रहा है। अधिकारी व चेयरमैन मिलकर अपने जेब भर रहे है। पहले भी इस बार पार्षदो ने विरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है। बता दे कि नपा की स्थापना 2008 में हुई थी। 14 मे पहली बार नपा की बैठक मे कोरम पूरा नहीं हुआ।
फिर चर्चा में आया धारूहेडा: दो साल पहले चेयरमैन के मार्कशीट को लेकर धारूहेडा नपा का केस हाईकोट पहुंच गया था। हरियाणा मेे इस विवाद के चलते हर कोई नपा धारूहेडा को जानने लग गया था। अभी एक बार फिर धारूहेडा की नपा चर्चा में है। चेयरमैन को आय व्यय यानि बजट के लिए कोरम पूरा करने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड रही है।
क्या कहते है सचिव: नपा सचिव प्रवीण छिकारा ने जनता द्वारा चुने प्रतिनिधियो को आय व्यय की मिटिंग में शामिल होना जरूरी है। अगर वे मिटिंग में नहीं आते है तो उनके खिलाफ हरियाणा मुनिसीपल बिजनेस बाई ला 1981 के पैरा 14 के तहत कार्यवाही का प्रावधान है। आय व्यय की मिटिंग 17 मार्च को होनी थी। लेकिन वह रदद कर दी गई है।
धारूहेडा: नपा की ओर से जारी किए लैटर