Haryana News : हरियाणा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो के उडे चिथडे

BLAST
हरियाणा : रियाणा के भिवानी के बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव मिल्कपुर से चोरटापुर लिंक मार्ग पर खेतों में बनी अवैध पटाखा फैक्टरी के अंदर बुधवार दोपहर बाद अचानक तेज धमाका हो गया। जिसमें वहां मौजूद एक लड़की और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के बारुद से हुए तेज धमाके से चिथड़े उड़ गए।इंतजार खत्म: इस दिन खोला जाएगा वाटिका चौक अंडरपास, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाम से मिलेगी​ निजात मची अफरा तफरी– अचानक हुए धमाके के साथ हुए बलास्ट से इलाके में अफरा तफरी मच गईा हादसे की सूचना पाकर एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची है। बम स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की जांच कर रही है। मृतकों का पोस्टमार्टम हो रहा है इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।   प्रशासन की खुली पोल– प्रशासन एक बार फिर पोल खुल गई है. प्रतिबंध के बाजवूद यहां पर पटाखा फैक्ट्री क्यो चलाई जा रही थी. लोगो का आरोप है पूरा प्रशासन पैसे लेकर ऐसे कंपनी पर कार्रवाई नही करता है.हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं ओपन परीक्षा अक्टूबर से, यहां पढिए नई गाइडलाइन व डेटशीट इस घटना की जांच की जा रही है और मौत से परिवार के लोगों का बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि टुकड़े टुकड़े हो गए। मृतको की पहचान 18 साल की मुस्कान वासी मैनपुरी यूपी व 19 साल के सचिन के रूप में हुई है। यह भी मैनपुरी का रहने वाला था और पटाखा फैक्टरी के अंदर परिवार के साथ कारिगर के तौर पर काम करता था.