Haryana news: शिक्षा विभाग की बडी पहल: अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थियो को जारी होगें आई कार्ड

I CARD SCHOOL

Haryana news: हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में अब प्राईवे विद्यालयों की तर्ज पर परिचय पत्र (I Card जारी किए जाएगें। विद्यार्थियों को गले में आई कार्ड लगा कर ही विद्यालय जाना होगा, ताकि उनकी ठीक से पहचान हो सके। इतना ही आई कार्ड लगाना जरूरी भी होगा।

रेवाड़ी जिले में 397 राजकीय प्राइमरी स्कूल हैं। जहां 40 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं। इससे पहले इनके लिए सरकारी स्कूल में ऐसा कोई नियम नहीं था। अब हरियाणा में सरकारी स्कूलों में आईकार्ड के बिना एंटी नही होगी। Haryana news

क्लास शुरू होने से लेकर छुट्टी होने तक आईडी कार्ड को गले में डाले रहना होगा। फिलहाल पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को परिचय पत्र दिए जाएंगे। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिले के डीईओ व डीईईओ को पत्र लिखकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं। Haryana news

विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आई कार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए एप लांच किया गया है। विद्यार्थियों को फोटो सहित अपना नाम, जन्मतिथि, कक्षा व फोन नंबर के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
-कपिल पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी।