Haryana News: सर्वे में सबसे आगे, फिर भी क्यों कटा टिकट: चिरंजीव राव
Haryana News: कई दिनो से चल रही काफी मशक्कत के बाद गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कैप्टेन अजय यादव की टिकट काटने से कार्यकर्ताओ के नाराजगी है। इसी नाराजगी के चलते रेवाडी के विधायक व उनके बेटे चिरंजीव राव ने अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई।
सर्वें में आगे फिर भी टिकट क्यों कटा
कार्यकर्ताओं के बीच चिरंजीव राव ने कहा- पार्टी ने एक इंटरनल सर्वे कराया था। सर्वे के अंदर भी खुद कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर भगत चरण दास ने कैप्टन साहब से बात की।
उन्होंने कहा कि नेता की तो ये ही कमाई है। या तो टिकट, फिर जीत या फिर हार ही तय करती है।
भगत ने बताया कि सर्वे के अंदर सबसे ऊपर आपका नाम है। उसके बावजूद हमें टिकट नहीं मिली। जो आदमी 5 साल मेहनत करता है, उसे दुख जरूरी होता है।
टिकट कटने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव नाराज हैं। इसी के चलते व कार्यकर्ताओ की बैठक मे शामिल नही हुए।
स्थानीय को महत्त्व नहीं देने से पार्टी को ही नहीं, कार्यकर्ताओ को भी नुकसान होगा। यादव ने अपना पूरा जीवन यहां के लोगो के सहयोग के लिए लगा दिया। अब समय आया तो उनकी टिकट काट दी गई है।
रेवाडी के विधायक ने कहा वे पार्टी के साथ जी जान से मेहनत करेंगे। वह गांव गांव जाकर लोकसभा के लिए लोगो से कांग्रेस के लिए वोट मांगेगे।