Haryana News: जर जोर और जमीन हमेशा झगडे का सौदा बने हुए है। हरियाणा के बावल में रह रही एक Woman को जैसे ही नया प्रेमी तो उसने पुराने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही शव का (Murder in Bawal) छिपाने के लिए उसे कुएं में फैक दिया ताकि पता नहीं चले। Haryana News
पुलिस ने बताया कि कंचन 2 साल से अधिक समय से साहिल के साथ सहमति संबंध में रह रही थी। इस साल अप्रैल में यूपी निवासी मंगल पांडे भी उनके साथ रहने लगा। इस बीच साहिल को संदेह हो गया कि मंगल पांडे के कंचन से अवैध संबंध हैं। इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा।Haryana News
मामला इतना बढ़ गया कि कंचन ने मंगल पांडे के साथ मिलकर साहिल को रास्ते से हटाने की ठान ली। दोनों ने मिलकर तेजधार हथियार से साहिल का मर्डर कर दिया। इतना ही मर्डर के बाद मंगल ने कंचन के बेटे राजन पांडे के साथ मिलकर साहिल का शव कुएं में फेंक दिया था, ताकि कोई सबूत नहीं बचे।Haryana News

अवैध् संबध के चलते की हत्या: दो साल से अधिक समय से सहमति संबंध में रह रही एक महिला ने नया प्रेमी मिलने पर पुराने की हत्या कर दी। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले युवक की धारदार हथियार से मर्डर किया तथा बाद में मामले को छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया।Haryana News
दो साल से अधिक समय से सहमति संबंध बना रही थी तथा बावल में रह रही थी। महिला ने जैसी ही नये प्रेमी से दोस्ती बढाई को पुराने प्रेमी से नफरत करने लगी। इसी के चलते प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।Haryana News
शव ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके बेटे को बिहार के छपरा जिले से गिरफ्तार किया है। हालाकि असली खिलाडी व नया प्रेमी अभी फरार है।Haryana News

















