Haryana News: पशुओं के उपचार के लिए शुरू होगी एंबुलेंस सेवा, मंत्री जेपी दलाल ने दी ये जानकारी

JP DALAL
हरियाणा: पशुपालको के लिए बडी खुशी की खबर है। प्रदेश में पशुपालन विभाग की ओर पशुओ के लिए एक्बूलैस सेवा शुरू की जा रही है। सेवा के लिए प्रारंभ में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी जिसमें पशु चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।Rewari News: सविधान संरक्षण, सुरक्षा व सवर्धन के बार में किया जागरूक पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु चिकित्सा एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिए शुरू की जाने वाली पशु चिकित्सा एंबुलेंस सेवा को केंद्रीकृत किया जाएगा, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।Cyber Crime: सावधान! वाटसएप पर भी हो रही है ठगी शुरूआत में इतनी एंबुलेंस होगी तैनात उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर मेडिकल एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को संदेश भेजा जाएगा.। इस योजना के तहत, एंबुलेंस को पशुपालक तक पहुंचने में लगने वाले समय, इलाज की गुणवत्ता और पशुपालक के फीडबैक आदि पर भी नजर रखी जाएगी।