Haryana News: डाक्टरों के बाद अब NHM कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
Haryana News : मनोहर लाल के बाद भले ही नायब सैनी को हरियाणा में सीएम बना दिय होत, कर्मचारियो की धरने व आंदोलन से राहत नहीं मिल रही है। दो दिन बाद हरियाणा सिविल सर्विसेज मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों की ने जैसे ही हडताल खत्म की तो अब NHM कर्मचारी स्टाइक पर चले गए है।
पूरे हरियाणा सफल रही हडताल
डाक्टरो की एकता के चलते हरियाणा में दो दिन स्टाइक सफल रही। दो दिन के दौरान
ओपीडी, ऑपरेशन, पोस्टमार्टम, एमएलआर, अल्ट्रासाउंड आदि पूर्णतय बाधित रही।
बताया गया कि हड़ताल के कारण ऑपरेशन और पोस्टमार्टम सेवाएं भी प्रभावित होंगी। वहीं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में अनुबंध के आधार पर कार्यरत चिकित्सकों से काम चलाया जा रहा था।
अब एनएचएम की हड़ताल शुरू
इधर डाक्टरो की हडताल खत्म् हुई तो अब नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी हडताल पर बैठ गए है। एनएचएम में चिकित्सक, एंबुलेंस चालक, लैब तकनीशियन से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक शामिल हैं।