Haryana News: आप ने चलाया डोर टू डोर अभियान, सुनिए समस्याओ को लेकर क्या बोले ग्रामीण

1673069781440 1 11zon
Haryana News : विकास कार्यो के दावे करने वाली भाजपा की पोल खुलने लगी है। आम आदमी पार्टी आपके द्वार अभियान की शुरूवात की गई। समस्याओ से परेशान लोग आप पार्टी को समस्याओ से रूबरू करवा रहे है।   इन गांवो में किया दौरा: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों ततारपुर, मालाहेड़ा, ढाकिया, खटावली,राजपुरा, सुनारिया, असदपुर, रोजका, जाट, जाटी, गोकलपुर,कुंभावास, डाबड़ी, गिंदोखर,राजपुरा खालसा, किशनगढ़, बालावास जमापुर, पदैयावास,सहबाजपुर और बैरियावास आदि में जाकर वहां की स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली।1673069781427 11zon सुविधाओ के बारे मे किया जागरूक: ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की दिल्ली व पंजाब सरकार के इंग्लिश मीडियम वर्ल्ड क्लास स्कूल, सभी प्रकार के मेडिकल टेस्ट सहित महंगे से मंहगा फ्री ईलाज, प्रत्येक बिजली बिल पर 600 यूनिट फ्री, पूरे देश की महिलाओ के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों को हर साल चारो धाम की फ्री तीर्थ यात्रा आदि सुविधाए दी जा रही है। सरकारी काम जैसे:- डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र, बिजली – पानी कनैक्शन, इत्यादि केवल 50 रुपए की फीस पर घर बैठे बनवाने की सुविधा सहित अनेक विकास कार्यों के बारे मैं विस्तार से बताया। आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रत्येक गांव से अनेक लोग आम आदमी पार्टी जुड़े।

ग्रामीणो ने बताई समस्याएं

1:- गांवों में बने पशु अस्पताल में ना तो डॉक्टर मिलता है और ना ही पशुओं की कोई दवाईयां समय पर मिलती है। इस वजह से पशुपालकों को निजी डॉक्टर से अपने पशुओं का उपचार करवाना पड़ता है। 2:- सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जाट गांव से आगे अधूरे पड़े शेरशाह सूरी मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करके उसे नया गांव के नजदीक नैशनल हाइवे नंबर 71 से जोड़ा जाए। 3:- गांवों की आबादी के अनुपात के अनुसार सफ़ाई कर्मचारियो की बहुत कमी है इनकी पर्याप्त संख्या बढ़ाई जाए ताकि गांव साफ सुथरे हो सके। 4:- गलत तरीके से बिना पूछताछ किए काटे गए पात्र लोगो के बीपीएल कार्ड बिना कार्यालयों के चक्कर कटवाए ऑटोमैटिक रूप से जोड़े जाएं और 9 हजार रुपए वार्षिक बिजली बिल व 100 और 200 गज की आवासीय शर्त को भी तुरन्त हटाया जाए।Haryana News 5:- गांवों की मुख्य सड़क और फिरनी की टूट चुकी सड़को का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। ताकि गांवों की गलियों और फिरनी पर पानी जमा ना हो। ये रहे मौजूद: एडवोकेट मुकेश शर्मा रघुनाथपुरा, शंकर ग्रोवर, रघुबीर प्रसाद, मनीष, कपिल सैन जयभगवान बडगुर्जर और परवीन कुमार आदि ने भरपूर सहयो