Haryana News: 2018 के फैसलों को लागू करवाने के लिए आंगनवााडी कार्यकर्ता 41 दिन से हडताल पर

रेवाड़ी: सुनील चौहान । आगंनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पिछले 8 दिसंबर से हरियाणा के मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री के वायदों व उनके द्वारा लिए 2018 के फैसलों को लागू करवाने के लिए हाड कंपाने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे पिछले 41 दिन से बैठी है। यूनियन की जिला प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में चल रहे धरने में शामिल कर्मियों ने कहा कि हम तब तक आंदोलन करती रहेगी जबतक सरकार अपने फैसलों को लागू नहीं करती है। जिला प्रधान तारा देवी ने बताया कि 2018 में आंगनवाड़ी कर्मियो ने कई दिन आंदोलन किया था और मुख्य मंत्री ने चंडीगढ़ ट्रेड यूनियन और आगनवाड़ी कर्मियो को बुलाकर बातचीत की थी सरकार ने कहा था की प्रदेश की आंगनवाड़ी को सरकारी कर्मचारी का अभी दर्जा नहीं दे सकते , अभी उन्हे कुशल और अर्ध कुशल श्रमिक का दर्जा दे रहे है और महंगाई सूचांक के हिसाब से साल में दो बार वेतन में बढोतरी होती रहेगी। सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी की हर प्रदेश सरकार आगंनवाड़ी वर्कर को 1500 और हेल्पर को 750 रुपए प्रति माह देंगी ,इतनी ही राशि केंद्र सरकार देंगी ।
NSG कैंपस में कंस्ट्रक्शन के नाम पर ठगी : 14 करोड़ कैश, 1 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और सात लग्जरी के साथ डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव काबू
केंद्र सरकार ने अपने कोटे की राशि को तो प्रदेश की सरकारों को भेज दिया ,कुछ सरकारों ने इसको लागू भी कर दिया परंतु हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री की बात को सम्मान नही कर रही है।यही मुख्य मांगे है।बाकी छोटी छोटी मांगो पर कमेटी बनाकर रास्ता निकाला जा सकता। तारा देवी ने बताया कि विभाग हमारे धरने को तोड़ने की साजिश के तहत ट्रेनिंग करवाने की आड़ लें रहा है और गुमराह कर रहे है इसलिए तालमेल कमेटी व यूनियन का फैसला है कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं 17 जनवरी से ट्रेनिंग का बहिष्कार करेगी और सभी धरने में शामिल होंगी।
Covid update Haryana : कोरोना के 51253 केस एक्टिव : 16 दिन में 40 की मौत
ए आई यू टी यू सी के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा की आगंनवाड़ी जहां सरकार से संघर्ष कर रही हो, वही आंगनवाड़ी कर्मी होने के नाते समाज के प्रति अपने फर्ज को ना भूले। इस कोरोना के समय कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों को सचेत करे और उन्हे मास्क पहनने के लिए अपील करे,एक सजग कर्मी की भूमिका अदा करे।कॉमरेड की इस अपील पर वही कर्मियो ने चंदा इक्ट्ठा किया और 17 जनवरी को हजारों मास्क शहर में वितरित किए जाने का फैसला लिया।
लापता कपडा व्यापारी की दोस्त ने की हत्या, 26 दिन बाद हत्यारोपी ने पत्नी को दिखाया वीडियो तो उड गए होश
कॉमरेड ने कहा की लोकतंत्र में सरकार द्वारा हठ धर्मिता की कोई जगह नहीं होती,सरकार अपने ही फैसलों को लागू करने में पीछे हट रही है। सरकार कहती है की हमारी कथनी करनी में अंतर नही होता परंतु कॉमरेड ने कहा की अंतर दिन रात का दिख रहा है बल्कि सरकार की नियत में ही खोट लग रहा है। आज धरने को ए आई यू टी यू सी के जिला प्रधान बलराम , आंगनवाड़ी यूनियन की जिला सचिव कृष्णा यादव, बिंदु सुमन ,कविता , सन्तोष चौधरी, सविता, मुकेश,शारदा आदि अनेक नेताओ ने सम्बोधित किया। रोज़ ही तरह आज भी सैकड़ों आगंनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने धरनें में भाग लिया।
लापता कपडा व्यापारी की दोस्त ने की हत्या, 26 दिन बाद हत्यारोपी ने पत्नी को दिखाया वीडियो तो उड गए होश