Haryana Budget 2024: खुशखबरी, अब हरियाणा रोडवेज में इन लोगो का नहीं लगेगा किरायाBig Accident: Alwar Sikandra Mega Highway पर कार क्रेन से टकराई, रेवाड़ी के जीजा साले की दर्दनाक मौत उन्होंंने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा ज्यादा से ज्यादा खेलो में भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से गांव गांव जाकर एक ओर युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनको व्यस्त करने के लिए गांवोंं में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। उन्होंन कहा कि युवा जितना खेलो में व्यस्त रहेगा तो वह नशे की आदतों से दूर रहेगा।कबडडी खिलाडियो की ओर से अनूप यादव का स्वागत किया गया। इस मौके पर पवन कुमार, सुरेश खान, सतपाल, राजेश, राजेद्र, सुरेंद आदि मोजूद रहे।
Haryana News: युवाओ को नशे दूर रहने के लिए पुलिस जगा रही खेलो की अलख: अनूप यादव
पुलिस प्रशासन की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
Haryana News पुलिस विभाग की ओर से हरियाणा उदय मुहिम के तहत बास रोड पर धारूहेड़ा Haryana News में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर कबडडी कोच इंस्पेक्टर अनूप यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।