Haryana News: लेफ्टिनेन्ट नवीन यादव का ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण ने किया स्वागत

कोसली: सुनील चौहान। ढाणी जाटूसाना में ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण के संयोजक डाॅ0 टी सी राव ने गाॅव के सत्यनारायण यादव के पुत्र लेफ्टिनेन्ट नवीन यादव को शाॅल ओढाकर उनका सम्मान किया । उनको जीवन में ज्यादा से ज्यादा तरक्की करने के लिए आर्शीवाद दिया । उनके मार्गदर्शन के लिए उनको आश्वासन दिया की उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे । लेफ्टिनेन्ट नवीन यादव ढाणी जाटूसाना में 28 साल के बाद में अधिकारी बने हैं, इसी गाॅव के डाॅ0 टी सी राव के बड़े बेटे श्री नवनीत प्रताप सिंह ने सन 2000 में एन डी ए की ट्रेनिंग ज्वाईन की थी, लेकिन बाद में त्याग पत्र देकर आ गये थे । उनसे पहले डाॅ0 टी सी राव ही कमीशन लेकर 1993 में सेना में अधिकारी बने थे । उनको इस अवसर पर तमाम ग्रामीण उत्थान कार्यकर्ताओं की तरफ से आर्शीवाद दिया और शुभकामनायें दी। उनके पिता श्री सत्यानारायण जी, ताउजी सुबेदार हुकुमचन्द यादव और दुसरे ताउजी कैप्टन रामकिशन जी को भी शुभकामनायें दिया कि उनके परिवार में एक बच्चे नवीन ने सेना में कमीशन प्राप्त करके गाॅव का ही नहीं पुरे रेवाड़ी जिले का नाम रौशन किया है । लेफ्टिनेन्ट नवीन यादव की पोस्टींग कमीशन के बाद में प्रथमजीआर की छठी बटालियन में हुई है । अभी वो तीन सप्ताह की छुट्टी के बाद अपने ट्रेंनिंग सेंटर में जायेंगें जो हिमाचल में है । वहाॅ पर उनके 3 सप्ताह की ओरियेनटेशन ट्रेंनिंग होगी उसके बाद उसको उनके बटालियन में पोस्टिंग कर दिया जायेगा । श्री नवीन यादव सैनिक स्कूल कुंजपुरा के छात्र रहें हैं । बचपन में उन्होंने अपने पिता जी को वर्दी मे देखा था । उनके पिता जी जो आज हरियाणा पुलिस में हैं 13 कुमाउॅ के रेजांगला बटालियन से 20 साल की नौकरी करके वो पैंशन आये थे । उनकी माता जी ने उनको मोटिवेट किया । उनके ताउजी सुबेदार हुकुमचन्द चन्द, कैप्टन रामकिशन जी और दादा हवलदार अमीर सिंह जो आर्टलरी में थे, उनके दुसरे दादाजी भी सेना में थे उस परिवार की सैनिक परंपरा रही है, उसको निभाते हुए ये तीसरी पीढी है जो सेना मे गयें हैं । तमाम ग्रामवासियों ने भी इस अवसर पर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया, अभिनंदन किया और उनको मुबारकवाद दिया । कल उनके पिता जी ने हनुमान जी का रोट अपने गाॅव में रखा था । अगल-बगल के खासकर 13 कुमाउॅ के रेजांगला बटालियन के बहुत से पूर्व सैनिकों ने आकर इस बच्चें को आर्शीवाद दिया और प्रसाद ग्रहण किया । बड़ा समारोह कोरोना के कारण नहीं कर पाये नहीं तो इच्छा थी एक भव्य सम्मान समारोह करते ग्रामीण उत्थान की तरफ से । इस अवसर पर सुबेदार मेजर स्योताज सिंह, कैप्टन रामकिशन, कैप्टन अमरत लाल, कैप्टन सुमेर सिंह कनीना से काफी पूर्व सैनिकों के साथ आये थे और गाॅव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।