रेवाडी: पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला इकाई की मीटिंग प्रधान जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर आगामी रणनीति तय करते हुए कहा गया कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कर्मचारी संगठनों के माध्यम से इस मांग को लेकर बुलंद किया जाएगा और इसके समर्थन अभियान की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य कार्यकारिणी के प्रधान विजेंद्र धारीवाल की तरफ से इसके संबंध में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं वहां के कर्मचारी संगठनों की तरफ से इस मांग को लेकर वहां के नेताओं को भी ज्ञापन भी सौंपा गया है।
रेवाडी में लगभग 400 से ज्यादा जगह एक साथ मना नेताजी सुभाष चंद्र बोस पराक्रम दिवस
इसके बाद कई दलों ने इस पर घोषणा भी की है जिससे मांग को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर अभियान चलाते हुए पेंशन बहाली के लिए मजबूती से पक्ष रखा गया है। पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना का तुलनात्मक अध्ययन करने पर पुरानी पेंशन बेहतर है। केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना चाहिए ताकि शेयर बाजार के जोखिम से कर्मचारी को बचाया जा सके।
Rewari News: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर धारूहेडा में निकाली तिरंगा यात्रा
इस अवसर पर उपप्रधान रविंद्र प्रकाश, जिला संरक्षक हरीश कुमार, धर्मेंद्र भाकली, मीडिया प्रमुख प्रीतम जेई, पवन जेई, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कोनसीवास, संजय डाबला मौजूद रहे।