आरआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर हुई चर्चा, जल्द होगी दिल्ली सरकार से बात
गुरूग्राम: सुनील चौहान। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो लाइन से जोड़ने का कार्य जल्दी प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार द्वारा योजना को लेकर भेजी गई डीपीआर को फाइनल करने का कार्य चल रहा है।
राव ने बताया कि दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी-बहरोड़ तक जाने वाले आरआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर भी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय जल्दी दिल्ली सरकार से बैठक आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को जानकारी दी है कि हरियाणा सरकार इस योजना के लिए अपनी हिस्सेदारी की मंजूरी पहले ही केंद्र सरकार को दे चुकी है।
राव ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मांग की है कि वे जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ इस विषय पर बैठक कर मामले को सुलझाएं। केंद्रीय मंत्री पुरी ने राव इंद्रजीत व हरियाणा के मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही वे इस विषय पर दिल्ली के मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गुरुग्राम से सांसद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में ओल्ड ग्रुरूग्राम को मेट्रो से जोड़ने व आरआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी व शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि दिल्ली -गुरुग्राम -रेवाड़ी- बहरोड आरआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली सरकार की स्वीकृति अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार इस विषय पर अपनी स्वीकृति पहले ही दे चुकी है और जल्दी दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री से भी बात कर इस प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से प्रारंभ किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो को लेकर हुई चर्चा में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से भेजी गई डीपीआर में कुछ सुधार की आवश्यकता है।
शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अगले माह हरियाणा व केंद्र के अधिकारी बैठकर डीपीआर की खामियों को दूर कर इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने का काम करेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने की योजना को जल्द शुरू करने की समय सीमा तय करने की मांग की जिस पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि डीपीआर की खामियों को दूर करने के बाद इस योजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा कार्य शुरू किया जाएगा।
बैठक में हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे।