Haryana News: चुनावों की तैयारी को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक भाटी ने रेवाडी में कार्यकर्ताओ की बैठक

रेवाडी: सुनील चौहान। युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला ने रेवाडी में युवा कांग्रेस की बैठक ली। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय प्रभारी नरसिम्बा रेड्डी भी मौजूद रहे। दीपक भाटी ने युवा कांग्रेसीयों को कहा कि राहुल गांधी जी की सोच है कि लाईन में पिछे खडा हुआ व्यक्ति भी आगे आकर बैठे और हर सामान्य घर का व्यक्ति भी आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस कोविड की गाईड लाईन को फोलो करते हुए इस बार ऑनलाईन ही चुनाव करवा रही है। कोई भी युवा जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष की बीच हो और जिस पर किसी प्रकार का कोई क्रिमीनल केस न चल रहा हो वह युवा कांग्रेस का सदस्य बन सकता है। जो युवा साथी चुनाव लडना चाहता है वह 24 जून से 30 जून तक अपना नामांकन विध आईवाईसी की एप पर जाकर ऑनलाईन नामांकन कर सकता है। यह ऐप प्ले स्टोर पर जाकर अपलोड होगी। इसके अलावा आगामी 6 जूलाई से 7 अगस्त तक इसी एप पर मेम्बरशिप होगीं। मेम्बरशिप के लिए आवेदक की एक फोटो, एक आईडी प्रुफ, एक मोबाईल नंबर और 50 रूपये फीस लगेगी। वोट वही डाल सकेगा जिसने मेम्बरशिप ली होगी। मेम्बरशिप लेने के बाद एक मेम्बर ऑनलाइन प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष की 4 वोट डाल सकेगा। इसके अलावा जिस किसी युवा को जानकारी लेनी है वह इसी एप पर जाकर सारी जानकारी ले सकता है।
इस मौके पर कोर्डिनेटर नरेश शर्मा, पार्षद दलीप माटा, धनीराम पूर्व पार्षद, युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तोंगड, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पार्षद प्रवीण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत तोंगड, रामअवतार गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष, दयाकिशन खोला, विधानसभा अध्यक्ष मनीष टिकाणिया, जिला महासचिव संदीप बुढला, जिला महासचिव सोनू कालूवास, आईटी सैल जिलाध्यक्ष कर्मवीर सोनी, ओबीसी सैल ब्लाक अध्यक्ष संदेश योगी, पूर्व पार्षद कमल शर्मा, जीतू पहलवान, किर्ती यादव, राजु टेलर, योगेश मीरपुर, ललित अग्रवाल, अभिषेक रामगढ इत्यादि मौजूद रहे