हरियाणा: रोहतक जिले में युवक से क्रेडिट कार्ड में प्लान बंद करने के नाम पर जानकारी मांगने के बाद उसके खाते से 1.10 लाख रुपए निकाल लिए। रकम निकलने के मैसेज आने पर युवक को अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला। इसके बाद युवक ने ठग को फोन लगाया तो वह 24 घंटे के अंदर रकम को वापस करने की बात कहकर बहकाता रहा। रकम वापस न होने पर पीड़ित युवक ने थाना पीजीआई में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
बोला- प्लान बंद कराना है तो जानकारी देनी जरूरी:
रोहतक के गांधी नगर निवासी संजय ने पुलिस को बताया है कि उनके पास एक युवक ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताते हुए कॉल की। उसने पूछा कि क्रेडिट कार्ड पर जो प्रोटेक्शन प्लान एक्टिव है, उसे जारी रखना चाहते हैं या नहीं। प्लान को बंद करने के लिए कहा तो युवक ने कहा कि इसके लिए खाते से संबंधित कुछ जानकारियां देनी होंगी। जानकारियां देते ही खाते से 99,990 व 9970 रुपए की दो किश्तों में कुल 1.10 लाख रुपए की निकासी हो गई। शातिर युवक को दोबारा फोन लगाकर रुपए वापस करने के लिए कहा तो उसने 24 घंटे में रकम वापस होने की बात कहकर बहका दिया। लेकिन अभी तक खाते में रकम वापस नहीं आई है।
ठगी का शिकार हुए संजय ने पुलिस को बताया है कि शातिर जब उनसे फोन पर बात कर रहा था तो उसने बैंक के अनाउसमेंट से संबंधित एक रिकॉर्डर बजा रखा था। ऐसा लग रहा था, जैसे वह बैंक से ही बोल रहा है। उसकी इस चाल को वह उस समय नहीं समझ सके। वहीं मामले में थाना पुलिस का कहना है की जिस नंबर से फोन आया है, उसके आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही वह गिरफ्त में होगा।