हरियाणा: प्रतिबंध के बावजूद हरियाणा में नशे की तस्करी नहीं रूक रही है। शातिर तस्करी के नए नए हथकंडे अपना रहे है।
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट को बडी सफलता मिली है। टीम ने चने के छिलके से भरे कैंटर में 77 किलोग्राम डोडा पोस्त लेकर जा रहे नशा तस्करों को काबू किया है। तीनों आरोपी हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले है। खिलाडियो की बल्ले बल्ले: हरियाणा सरकार ने बदली खेल पोलिसी, अब 452 खिलाडियों को मिलेगी जॉब
सिरसा यूनिट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी एक कैंटर भारी मात्रा में डोडापोस्त लेकर सिरसा की तरफ आ रहे है। टीम ने नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी।Rewari: क्रियाओं से ज्यादा भावों की शुद्धि पर दें ध्यान : आर्यिका माता
कैंटर में मिला 74 किलो डोडा पोस्त
फतेहाबाद की तरफ से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकवाने पर उसमे 3 नौजवान लड़के सवार थे। जिनको काबू करके कैंटर की तलाशी लेने पर उसके चने के छिलके वाले कट्टो के नीचे 74 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
ये आरोपी किए काबू: आरोपियों की पहचान रामनिवास उर्फ सोनू पुत्र राजबीर, पवन पुत्र बालीराम निवासी दहमन जिला फतेहाबाद और तीसरा आरोपी प्रदीप पुत्र भूप सिंह वासी भूरटवाला हाल निवासी भोडियाखेड़ा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।