Haryana: कुरुक्षेत्र में सोमवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने आम लोगों के साथ-साथ अधिकारियों को भी चौंका दिया। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज सड़क किनारे खड़े होकर गुजरती गाड़ियों से लिफ्ट मांगते नजर आए। ब्रह्मसरोवर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के बाद मंत्री विज को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचना था, लेकिन व्यवस्था के अभाव में उन्हें सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा। कई गाड़ियां उनके सामने से गुजरीं, लेकिन किसी ने वाहन नहीं रोका। विज लगातार हाथ देते रहे, वहीं सांसद नवीन जिंदल का स्टाफ भी गाड़ी रुकवाने की कोशिश में जुटा रहा।
चर्चा को विषय बना: बता दे सोमवार को य पूरा घटनाक्रम सोशल और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी मंत्री को सार्वजनिक सड़क पर इस तरह वाहन के लिए इंतजार करते देखा गया। सबसे अहमबात यह है काफी प्रयास के बाद ही उसे जाने के लिए वाहन मिला। प्रशासनिक प्रबंधन और वीवीआईपी मूवमेंट की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्या इस तरह की व्यवस्था ठीक है।Haryana
काफी देर करना पडा इंतजार: बता दे कि इस मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, राजनाथ सिंह पूजा अर्चना के बाद यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए थे। इसी बीच अनिल विज KDB कार्यालय के बाहर पहुंचे, जहां से उन्हें आगे जाना था। हालांकि, उन्हें ले जाने के लिए कोई वाहन तुरंत उपलब्ध नहीं था। काफी देर इंतजार और कई प्रयासों के बावजूद कोई भी वाहन चालक मंत्री को बैठाने के लिए नहीं रुका।
जिंदल की गाड़ी में हुए सवारः इसी दौरान नवीन जिंदल के स्टाफ ने उनके गाड़ी की व्यवस्था करवाई। गाड़ी विज के सामने आकर रुकी, जिसमें अगली सीट पर बैठा व्यक्ति नीचे उतर गया और उस सीट पर अनिल विज को बैठाया गया। इस गाड़ी से विज यूनिवर्सिटी पहुंचे।

















