रेवाड़ी: धारूहेडा लाइफ लॉग कंपनी में डस्ट कलेक्टर फटने से झुलसे कर्मचारियो को न्याय दिलाने व मुआवजे की मांग को लेकर गुरूवार को श्रमिक संगठनो ने विरोध प्रदर्शन किया।
अनिल पवार एडवोकेट , कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, कॉमरेड सतबीर एवम जसपाल राणा की अगुवाई मेंट्रेड यूनियन काउंसिल से संबंधित ट्रेड यूनियन ए आई यू टी यू सी , ए आई टी यू सी , सी आई टी यू , एच एम एस एवम अन्य यूनियनों ने श्रमिको की हुई दर्दनाक मौत पर न्याय की मांग को लेकर सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन आयोजित किया।
गिरफ्तारी की मांग:
ज्ञापन में मांग की गई कि कंपनी के अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। मृतक श्रमिको के आश्रितों को एक एक करोड़ , गंभीर रूप से घायल श्रमिको को 50 लाख, कम घायल को 25 लाख दिया जाए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इस बारे कारगर कदम उठाए जाए इत्यादि मांगे प्रमुख रूप से उठाए गई।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से कॉमरेड सरवन कुमार गुप्ता , कॉमरेड राज सिंह , उषा सरोहा, कर्मचारी नेता बीर सिंह, कैलाश चंद, सुरेंद्र , अमित यादव ,तारादेवी, सुभाष संतोष कुमार ओम बीर,हरिप्रकाश,रामसिंह मनोज कुमार,कुलदीप ,रामकुमार राकेश, होम सिंह लाठर,वजीर सिंह ,का0 राजकुमार रिको यूनियन, AIUTUC,का0 अजय कुमार एटक,का0 विमल कुमार प्रधान माइक्रोटैक यूनियन,
का0 सतीश नाहड़ भवन निर्माण,का0 वी पी दैहिया,का0 ओमबीर कपारो यूनियन,का0 मनोज मुंजाल शोवा यूनियन,का0 कुलदीप सिंह JSW यूनियन, का 0 सुरेश सोलंकी पी एंड राइटर यूनियन, का0 हरिप्रकाश कपारो यूनियन,का0 जनार्दन आरकोटैक यूनियन,का0 राम कुमार सीटू,का0 राजकुमार सफाई कर्मचारी यूनियन,का0 अमरनाथ HMKP, अभिषेख AICCTUआदिरामकिशन समेत काफी श्रमिक नेताओ ने हिस्सा लिया। टी यू सी ने फैसला लिया कि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।