हरियाणा को रेवाड़ी के योगेश सैनी सहित मिले सात IAS, यहां देखिए नाम

IAS OFFCER
सावित्री बाई फुले सोशल वैलफेयर सोसायटी समेत सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए बताया समाज का गौरव Haryana IAS Officers: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों की कमी से जूझ रहे हरियाणा का जल्द ही राहत मिलने वाले है। हरियाणा में अब जल्द ही सात अधिकारी मिलने वाले है। जिनमे रेवाडी योगेश सैनी, दिल्ली के अनिरुद्ध यादव और अभिनव सिवाच, चंडीगढ़ की अंकिता पुवार, राजस्थान के आकाश शर्मा और रवि मीणा तथा हरियाणा की कनिका गोयल शामिल है। हरियाणा काडर में आईएएस के कुल 215 पद हैं, जबकि वर्तमान में 166 आईएएस अधिकारी ही सेवाएं दे रहे हैं। जो कार्यरत हैं, उनमें भी 15 आईएएस डेपुटेशन पर बाहर हैं।खुशखबरी: रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन का पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर जल्द ही होगा ठहराव : योगिन्द्र चौहान सात नए आईएएस अधिकारियों के मिलने से अब हरियाणा में 173 आईएएस हो जाएंगे। जिन नवचयनित आईएएस अधिकारियों को हरियाणा काडर मिला है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित मुख्य परीक्षा की मेरिट में रहे सभी 179 आईएएस अफसरों को काडर अलॉट कर दिया है। इनमें से सात को हरियाणा काडर मिला है। आईएएस बने हरियाणा के तीन अधिकारियों साहिल कुमार को उत्तर प्रदेश, कृतिका गोयल को पंजाब और मुस्कान डागर को गुजरात काडर मिला है।Rajasthan : बेटे की टिकट काट बाप को दी, जानिए क्या है BJP का दाव सैनी समाज शुभकामनाएं देते हुए बताया समाज का गौरव IAS YOGESH SAINI रेवाड़ी। 2022 बैच के आईएएस अधिकारी रेवाड़ी निवासी योगेश सैनी पुत्र स्व. दीपक सैनी को हरियाणा कॉडर मिलने पर सावित्री बाई फुले सोशल वैलफेयर सोसायटी समेत समाज के गणमान्य लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को ऐसे युवाओं से गौरवान्वित महसूस करता है। सावित्री बाई फुले सोशल वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तथा सैनी सभा के पूर्व प्रधान शशिभूषण सैनी ने कहा कि एक साधारण परिवार में जन्में मेधावी छात्र रेवाड़ी निवासी योगेश सैनी ने 2022 बैच में आईएएस बने। अपनी प्रतिभा के बल पर कड़ी मेहनत कर एक आईएएस अधिकारी बनने तक के सफर में उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर हर स्तर पर अपनी काबलियत को साबित किया।Rajasthan : बेटे की टिकट काट बाप को दी, जानिए क्या है BJP का दाव सैनी सभा के पूर्व उपप्रधान हरि सिंह सैनी, रोशनलाल सैनी, पूर्व सचिव धर्मेंद्र सैनी एडवोकेट, गिरधारी लाल सैनी, सर्वेश सैनी, सूर्यकांत सैनी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने आईएएस अधिकारी योगेश सैनी को हरियाणा कॉडर मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम सभी के साथ-साथ सैनी समाज के लिए भी यह गौरव का विषय है कि समाज के युवक ने अपनी मेहनत के बल पर यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण किया तथा उन्हें अब रेवाड़ी कॉडर भी मिला है। सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने उम्मीद जताई कि आईएएस अधिकारी योगेश सैनी अपनी कर्तव्य पराण्यता, मेहनत तथा प्रतिभा के बल पर न केवल देश-प्रदेश की सेवा करेंगे, अपितु समाज के साथ-साथ सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी साबित होंगे।