Haryana: Murder case में गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला बरी, नारनोल पुलिस की हुई किरकरी
हरियाणा: नारनौल में एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने हरियाणा-राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को रिहा कर दिया। विक्रम उर्फ पपला गुर्जर इस समय गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है। उस पर कई मामले चल रहे हैं।Dharuhera: Delhi Jaipur Highway पर बंद किया ‘खूनी चौक’, जाम व हादसों से मिलेगी निजात
गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को गुरुवार को मर्डर के एक केस में अदालत ने रिहा कर दिया। पपला पर यह केस वर्ष 2014 में दर्ज किया गया था। गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया गया है।
बता दे कि नारनोल की महेंद्रगढ़ रोड पर 23 दिसंबर 2014 को बाबा खेतानाथ परिसर के पास बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने संदीप फौजी नामक युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को नामजद आरोपी बनाया।
9 साल चला केस: केस की करीब नो साल सुनवाई हुई। नारनौल पुलिस एडिशनल सेशन पुलिस अदालत में पपला गुर्जर पर लगाए गए आरोप साबित नहीं कर पाई। ऐसे में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद गुरुवार को अदालत ने विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को इस केस में बरी कर दिया।Dharuhera: शौचालय की दीवार के नीचे दबने से छात्र की मौत, महेश्वरी के स्कूल में मची अफरा तफरी
अपने ही जाल मे फसी पुलिस: वकील कुलदीप भरगढ़ ने बताया कि संदीप फौजी की हत्या बाइक पर आए दो हथियारबंद लोगों ने की थी लेकिन पुलिस ने इस केस में सिर्फ विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को ही आरोपी बनाया।
पपला हुआ बरी: अदालत में जिरह के दौरान जब बचाव पक्ष ने इस पॉइंट को उठाया तो सरकारी वकील कोर्ट को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर अदालत ने पपला गुर्जर को संदेह का लाभ देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया।
खबरें और भी हैं… best24news.com