Haryana: धारूहेड़ा SHO और सब इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज, आज प्रदेशभर में वकीलों का रहेगा वर्क सस्पेंड
Haryana : गृह मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद धारूहेड़ा SHO प्रह्लाद सिंह और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ 12 दिन बाद FIR दर्ज हो गई है। दोनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
आज भी रहेगी हडताल: बुधवार वकीलों ने प्रदेशभर की बार एसोसिएशन में वर्क सस्पेंड रखने की चेतावनी दी हुई है। इससे पहले मामला तूल पकड़ने में SP दीपक सहारण ने थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन एपी मामला दर्ज करने की बजाय उसे टाल रहे थे।
जानिए कब का था मामला
कस्बा धारूहेड़ा के गांव खिजूरी निवासी एडवोकेट मुकेश कुमार द्वारा शिकायत दी थी कि 14 जुलाई उनके गांव के पास कांवड़ियों के लिए शिविर लगाया हुआ था। वे रात के वक्त शिविर में गए हुए थे। वापस लौटते समय उन्होंने पास के ही एक शराब ठेके से 2 बीयर खरीदीं।
ली। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना को लेकर मुकेश कुमार ने रेवाड़ी बार एसोसिएशन के समक्ष विरोध जताया था।
नहीं हुई सुनवाई: बार एसोसिएशन की ओर से कारवाई को लेकर 15 जुलाई से विरोध प्रदर्शन जारी है। जब काफी दबाब गया तो SP दीपक सहारण ने थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन बार एसोसिएशन थाना प्रभारी पर मामला दर्ज करने पर अडे हुए है।