HARYANA: समुदाय विशेष के लोगों की गांवों में एंट्री रोकने वाली पंचायतों पर FIR
हरियाणा: नूंह हिंसा मामला हरियाण ही नहीं विदेशों तक पहुंच गया है। समुदाय विशेष के लोगों की गांवों में एंट्री रोक लगाने के लेटर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले को अब खैर नही है। रेवाड़ी जिले में 11 पंचायतों के सरपंच-पंच व ग्रामीणों पर मामला दर्ज की गई है।Rewari: प्रयाग स्कूल के विद्यार्थियो ने पौधारोपण कर लिया देखभाल का लिया संकल्प
खूब हुए लेटर वायरल
हिूंदत्व को लेकर लोगो ने जोश दिखाते हुए सोशल मीडियां पर खूब लैटर जारी किए। इनता ही फेस बुक, वाटसएप, इंस्टाग्राम पर हरियाणा 200 से अधिक लेटर वायरल हुए। अगर रेवाड़ी की बात कर तो 50 से अधिक लेटर वायरल हुए।
वाह वाह लूटी, लेटर प्रशासन तक नही पहुंचे
सबसे अहम बात यह है कई पंचायतो लेटर हेड पर पत्र जारी कर खूब वाह वाह लूटी। जबकि 50 पंचायतों में केवल 11 पंचायतों के पत्र प्रशासन तक पहुंच पाए। ऐसे के प्रशासन ने इन पंचायतो पंच व सरपंचो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Nuh Clash: मोनू मानेसर व बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया जाए: खाप महापंचायत
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हो गई थी। कुछ दिन बाद ही पंचायतों के लेटर वायरल होने लगे। इनमें समुदाय विशेष के लोगों की एंट्री अपने गांवों में बैन करने संबंधित पत्र पंचायतों के लेटर-हेड पर इलाका थाना प्रभारी और एसडीएम के नाम लिखे गए हैं।