Haryana Family ID : हरियाणा में फैमिली आईडी (PPP) को लेकर बड़ी अपडेट आई है। अगर आपने अपने परिवार पहचान पत्र में अपनी वार्षिक इनकम को अपडेट नहीं किया हुआ है, तो फटाफट स्वयं अपने वार्षिक इनकम को अपडेट कर दें। क्योंकि अगर आप ने वार्षिक इनकम को अपडेट नहीं किया, तो हरियाणा परिवार पत्र अथॉरिटी द्वारा आटोमेटिक आपकी वार्षिक इनकम को 3 लाख रुपए अपडेट कर दिया जाएगा।Haryana Family ID
हरियाणा परिवार पत्र अथॉरिटी द्वारा ऐसे परिवार मुखियाओं को रिजस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिन्होंने फैमिली आईडी में अपनी वार्षिक इनकम को अपडेट नहीं करवाया हुआ है। 1 सप्ताह का समय विभाग द्वारा दिया गया है। इस अवधि में परिवार मुखिया को अपनी फैमिली आईडी में वार्षिक आईडी को स्वयं घोषित करना जरूरी है।Haryana Family ID
अभी ऐसे हजारों लोग हैं, जिन्होंने फैमिली आईडी में अपनी आय को या तो शून्य दिखाया हुआ है या फिर उसे वेरिफाई नहीं करवाया हुआ है। कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिनमें परिवार के मुखिया की मौत हो जाने के कारण फैमिली आईडी में इनकम जीरो हो गई है। विभाग द्वारा अब ऐसे परिवारों का डेटा तैयार कर लिया गया है और इनकी पहचान कर इन परिवारों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है।
जिन परिवार मुखियाओं के पास मैसेज आ चुका है, उन्हें CSC सेंटर पर जाकर अपनी वार्षिक आय को अपडेट करवाना होगा और इसे घोषित आय डिक्लेयर करना होगा। इसके बाद, क्रीड के पास वेरिफिकेशन जाएगी और क्रीड द्वारा इनकम को वेरिफाई किया जाएगा।
आय को वैध माना जाएगा. विभाग द्वारा हाल ही में 3.28 लाख AAY और SBPL राशन कार्ड काटे गए हैं। इनमें ऐसी फैमिली आईडी भी शामिल हैं, जिनकी इनकम जीरो दिखाई गई थी और उन्होंने अपनी वार्षिक इनकम को ठीक नहीं करवाया था।Haryana Family ID
फैमिली आईडी में जिनकी वार्षिक इनकम जीरो दिखाई गई है, उन्हें अपनी वार्षिक इनकम घोषित करनी अनिवार्य है। अगर उन्होंने अपनी वार्षिक इनकम को अपडेट नहीं करवाया, तो उनकी इनकम 1.80 लाख से लेकर 3 लाख तक की जा सकती है।

















