Haryana Election: पुरूष शिक्षक गभवर्ती करार, जा​निए कौन है इसके लिए जिम्मेवार

Election
Haryana Election: हरियाणा के जींद में एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए पुरुष टीचर को महिला टीचर बना दिया गया। इतना ही नहीं उसे गर्भवती भी करार दिया गया। आइए खबर के माध्यम से आपको बताएंगे इस फर्जी खेल के लिए कौन जिम्मेदार है। ऐसा खेल क्यों खेला गया। पकडे जाने पर नही दिया जबाब: दरअल जीद के एक स्कूल के टीचर की डयूटी लोकसभा चुनाव में लगाई गई है। डयूटी से बचने के लिए रिपोर्ट में पुरूष को महिला दिखा दिया तथा उसे गर्भ्ववती बना दिया। जब वह डयूटी नही आया तो उसकी जांच करवाई तो मामला कुछ ओर ही निकला। डीसी ने गुरुवार को इस केस में सीधे रूप से जुड़े पीजीटी सतीश कुमार, स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को अपने ऑफिस में तलब किया। उनसे कई बार पूछा कि यह सब कैसे हुआ है, लेकिन तीनों ने इसमें अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। DC बोले- दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए इस तरह का कदम भी उठा सकते हैं, इसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। यह अपने आप में एक अनूठा और आश्चर्यजनक मामला है।