Haryana: पंच सरपंचों का मानदेय बढाकर रिझाने का प्रयास, क्या राईट टू रिकोल को भूला पाएंगें

CM HR
Increase honorarium: चुनावों के बाद ही विवादों में रहे सरपंचो को एक बार मुख्यमंत्री नेे फिर से रिझाने का प्रयास किया है। हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। अब देखना यह है कई ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंच क्या मानेदय बढाने से खटटर सरकार के पक्ष में होंगे या नहीं ?Rewari: त्वजा से संबंधी बीमारियोंं का जड से उपाय: Dr Smita Kashyap अब इतना मिलेगा मानदेय: बताा कि अब सरपंचों को 5 हजार रुपए तथा पंचों को 1600 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बारे मे रेवाड़ी डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मो. इमरान रजा ने जानकारी देते अवगत करवाया गया है।Haryana: शादी डॉट कॉम के जरीये की शादी, जानिए फिर क्या हुआ ?CM HARYANA 1 जानिए कब से होगा लागू: विभाग के अनुसार बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी। बता दे कि कई महीनो से राईट टू रिकोल को लेकर सरकार व सरपंच आमने सामने है। धरना प्रदर्शन, भूख हडताल, ताला बंदी व विरोध प्रदर्शन करने वाले सरपंचो को एक बार फिर सरकार पंचायत प्रतिनिधियो का मानदेय बढाकर रिझाने का प्रयास कर रही है।Rewari: महिला से दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बनाने वाला आरोपी काबू  पहले क्या मिलता था: वर्तमान में हरियाणा के सरपंचों और पंचों को क्रमश: 3000 रुपए और पंचों को 1000 रुपए प्रतिमाह मानदेय (Increase honorarium) मिलता है। उन्होंने बताया कि सरपंचों व पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी हेतु सरकार ने हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा, लेखा परीक्षा कराधान तथा संकर्म नियम 1995 में संशोधन किया है।Murder in Rewari: वर्कशॉप में श्रमिक ने की सहकर्मी की हत्या, बाइक लेकर फरार पिछले कई दिनों ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचो का धरना दसवें दिन वीरवार को भी जारी रहा। जबकि इस आंदोलन को चले हुए एक माह का समय हो गया हैं। ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंच लगातार धरना प्रदर्शन कर रोष जता रहे हैं।