Haryana Crime: अधिवक्ता को शातिर ने लगाया 21 हजार का चूना

FRAUD 11zon
धारूहेडा: कस्बे में ठगी के केस नहीं थम रहे हैं। दो दिन पहले ब्लैक मेल करके तीन लाख 15 हजार की ठगी कर ली थी, वही एक बार फिर एक अधिवक्ता का फैस बुक हैक करे धमकी देकर उसके खाते से 21 हजार 500 रूपए निकाल लिए।Murder in Rewari: पत्नी की हत्या कर, किया थाने मे फोन, जानिए फिर क्या हुआ   थाना धारूहेडा पुलिस को दी​ शिकायत में धारूहेडा मे रहे संदीप कुमार ने बताया कि उसका दो दिन पहले फेसबुक खाता हैक कर लिया गया। उसके पास वाटसएप नंबर से कोल आई कि कि इस नंबर पर गूगल पेसे पैसे डाल दो अन्यथा तुम्हारे सभी दोस्तो को आपातकालीन मैसेज कर देंगे। Rewari News: ओपन स्टेट वेटलिफ्टिंग मे मनजीत ने जीता सिल्वर मै विरोध करता रहा लेकिन उन्होंने उसके फोन को हैक करके खाते से तीन बार ट्रांजेक्शन करके तथा 21500 रूपए निकाल लिए। उसने जब बैंक मे खाता चैक करवाया तो पता चला कि उसके खाते से नकदी निकाली गई है। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर धोखाधडी के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।