Haryana crime: रेवाड़ी पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। रेवाडी पुलिस एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में बड़ी मात्रा में पटाखे अवैध रूप से संग्रहित कर बिक्री की तैयारी में था। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहल्ला गुर्जरवाड़ा रेवाड़ी निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है।Haryana crime
जानिए कैसे चढा हत्थे: बता दे पुलिस को पता चला कि रोहित कुमार अपने घर में अवैध विस्फोटक पटाखे रखे हुए है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापा मारा। मौके से आरोपी को पकड़कर उसके मकान की तलाशी ली गई, जहां से पुलिस ने छह कार्टूनों में भरे करीब 116 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए।Haryana crime
आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में विस्फोटक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने ये पटाखे कहां से मंगवाए और किसे बेचने की योजना बना रखी थी।
पहले पकड चुकी है दो युवकों को: बता दे कि इससे पहले भी पुलिस करीब एक लाख की कीमत के पटाखों के साथ दो युवको को काबू कर चुकी है। वे दोनो आनलाईन वाटस पर ग्रुप बनाकर पटाखो की बिक्री करते थे।
















