हरियाणा : डीआईजी सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा रिश्वत मांगने के मामले में घिर गए हैं। दिल्ली बाइपास स्थित फोर्ड एजेंसी के संचालक प्रदीप नेहरा का आरोप है कि उनकी एक अन्य पेथानॉयल कम्पनी के कुछ कर्मचारियों ने साढ़े सात करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में एफआईआर और जांच करवाने में आनाकानी की जा रही थी।
https://www.best24news.com/haryana-news-minister-of-state-anoop-dhanak-will-come-to-bawal-jjp-launched-public-relations-campaign/
क्या है विवाद: नेहरा का आरोप है कि डीआईजी बलवान सिंह राणा ने पुलिस विभाग के एक बड़े अधिकारी के जरिए पहले उनसे 50 लाख रुपये रिश्वत की मांगी। नेहरा के अनुसार, जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो कुछ दिन बाद दोबारा से उनके पास संदेशा भेजा गया कि एफआईआर और उसके बाद की कार्रवाई के लिएए डीआईजी 50 की बजाए अब 25 लाख रुपये लेने के लिए भी तैयार हैं। गौरतलब है कि राणा पर रिश्वतखोरी का संगीन आरोप ऐसे समय में लगा है जबकि पुलिस विभाग में उनकी रिटायरमेंट को कुछ ही माह का समय शेष है।
https://www.best24news.com/haryana-rewari-taking-and-giving-lift-in-an-ignorant-vehicle-both-take-lives/
सबूत के लगाया है आरोप: नेहरा का साफ कहना है कि डीआईजी राणा पर रिश्वत मांगे जाने के जो आरोप उन्होंने लगाए हैं। इसके पूरे साक्ष्य उनके पास हैं और वह आरोप वापस लिए जाने के निर्णय से पलटने वाले नहीं है।
https://www.best24news.com/rewari-news-to-resolve-the-revenue-record-an-open-court-will-be-held-in-the-villages-of-dharuheda-know-the-schedule/