Haryana crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा से मंगलवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां भूप बिहार कॉलोनी में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल भेज दिया गया।Haryana crime
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने आशु कुमारी के माता-पिता कंपनी में ड्यूटी पर गए हुए थे। मृतक छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। छोटी बहन स्कूल में थी और भाई स्कूल गया हुआ था।Haryana crime
जब उसका भाई घर लौटा, तो उसने नाबालिग बहन का शव पंखे से लटका देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने माता पिता को दी। इसके बाद सूचना मिलने पर धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आशु के शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।Haryana crime
थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सोंप दिया है।

















