हरियाणा: पंचकूला क्राइम ब्रांच ने नकली पुलिस कर्मचारी बन कर पैसे दो गुना करने का लालच देकर 55 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह तीन आरोपियों काबू किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगविंद्र सिंह उर्फ बंटी निवासी गांव फन सिटी पंजाब कॉलोनी डेरा बस्सी, दीप सिंह उर्फ दीपू गांव थाटियाला जिला नवांशहर और राजेश कुमार निवासी महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई। आरोपियों से 3 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। तीनों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें चार दिन का पुलिस रिमांड मिला।
Fire in market मार्केट में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकाने जलकर राख
क्या था मामला: कुलदीप सिंह और भूपिंदर सिंह निवासी गांव सिद्धपुर खुर्द, जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब ने शिकायत दर्ज करवाई था कि एक व्यक्ति मंदीप सिंह ने उनसे कहा कि उसके जानकार बहादुर सिंह के पास काफी पुराना पैसा है। जितना पैसा हम देंगे उसे वह 10 गुना करके हमें दे देगा। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मंदीप ने उन्हें बहादुर सिंह से नाडा साहिब गुरद्वारा में मिलवाया। उसने कहा कि मैं यहीं नौकरी करता हूं और मैं आपको 10 गुना पैसे दिलवा दूंगा। उसने हमें दीप सिंह, शामी कौर, सुंदरप्रीत निवासी सेक्टर 25 पंचकूला को मिलवाया और कहा कि आप जितना पैसा देंगे, हम उसका 10 गुना करके देंगे ।
Rewari Cyber crime: एफडी में उम्र ठीक करने का झांसा देकर लगाई चार लाख की चपत
घर का सोना व गाड़ी बेचकर जुटाए 55 लाख रुपए
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनकी बातों में आकर घर का सोना चांदी व गाड़ी बेचकर 55 लाख रुपए इकट्ठे करके 13 अक्टूबर 2021 को आरोपियों के घर पर चला गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी दीप सिंह, बहादुर सिंह और बंटी को 55 लाख रुपए दे दिए। शाम 4 बजे कहने लगे कि आपका पैसा 5 करोड़ 50 लाख रुपए तैयार कर दिए और गाड़ी में रख लिए। आरोपियों ने कहा कि हम आपको आपके गांव तक छोड़कर आएंगे ताकि कोई दिक्कत ना आए। एक पजेरो गाड़ी व एक स्कोडा गाड़ी जिसमें दो बाउंसर बैग लेकर बैठ गए। जैसे ही कुछ दूरी पर गए तो सड़क की साइड में स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस की लाल बत्ती लगाए खड़ी थी। जिसने हमारी गाड़ी को नहीं रोका और पजेरो व स्कोडा को रोक लिया। हम भी थोड़ी दूर आगे जाकर रुक गए।
Dharuhra News: रैली निकालकर दुकानदारो को सफाई के लिए किया जागरूक
स्कॉर्पियो से पुलिस की वर्दी में तीन लोग निकले
स्कॉर्पियो से पुलिस की वर्दी पहले तीन लोग उतरे। एक ने इंस्पेक्टर और दो हवलदार की वर्दी में थे। उनके हाथ में गन थी। जिन्होंने पजेरो में लोगों के हाथापाई शुरू कर दी । कुछ ही देर में आरोपी कुलदीप सिंह ने फोन किया कि हमें पुलिस ने पकड़ लिया और आप यहां से भाग जाओ और फोन बंद कर लो। हम वहां से अपनी गाड़ी में भाग गए। उसके उपरांत 2-4 दिन बाद वह मिले तो बोले कि हमारे सारे पैसे पुलिस ने लूट लिए है और जो हमारे पास पैसा था वह भी पुलिस ले गई है। अब हमारे पास पैसे नहीं है और हम आपके पैसे वापस लौटा देंगे ।
11 लाख रुपए का दिया चेक:
आरोपियों ने 25 अक्टूबर 2021 को सेक्टर 25 पंचकूला में बुलाकर कहा कि आप 11 लाख का चेक ले जाओ। आरोपी दीप ने 11 लाख का चेक देना बैंक का दे दिया और कहने लगा कि 5 नवंबर 2021 बैंक में लगाने पर पैसे मिल जाएंगे। जब बैंक गया तो अधिकारियों ने बताया कि इस खाते में पैसे नहीं है और ना ही यह दीप का खाता है। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो को बुधवार अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।