Haryana Crime: नशे के अवैध कारोबार मे अब महिलाएं भी संलिप्त, तीन किलो गांजे के साथ दंपति काबू, जानिए कौन है दंपति

हरियाणा: प्रदेश मे नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। नशे के कारोबार में आजकल महिलाए भी संलिप्त हो रही है। हाल में ही झज्जर में गांजा सप्लाई करने पहुंचे दपंति को एंटी नारकोटिक सेल ने गिरफ्तार किया। दोनों सेंट्रो गाड़ी में गांजा लेकर गुरुग्राम से झज्जर पहुंचे थे। उनके कब्जे से 3 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के गढ़ी हरसरु निवासी मनोज और उसकी पत्नी कविता उर्फ कवित दोनों गांजा सप्लाई का काम करते हैं। वे दोनो एक सेंट्रो गाड़ी में सवार होकर गांजा सप्लाई करने के लिए झज्जर पहुंचे थे। दोनों झज्जर में ही कच्चा बेरी रास्ता प्रेम वाटिका के पास खड़े हुए हैं। झज्जर में काबू: नारकोटिक सेल में तैनात एएसआई चांदराम ने अपनी टीम के साथ प्रेम वाटिका के पास रेड की तो वहां एक सफेद रंग की सेंट्रो गाड़ी में चालक सीट पर मनोज व उसके साथ वाली सीट पर कविता बैठी हुई थी। उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों पति-पत्नी है। इसके बाद जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो कविता की सीट के नीचे एक थैला मिली। जिसके अंदर 3 किलो 2 ग्राम गांजा रखा हुआ था। यह गांजा वह झज्जर में किसी को सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे। 45 सौ रूपए नकदी बरामद: एंटी नारकोटिक सेल ने इसकी सूचना झज्जर शहर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सेंट्रो गाड़ी, गांजा व दोनों से बरामद हुई 4500 रुपए की नकदी को पुलिस को सौंप दिया गया। सिटी पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले पुलिस मनोज से कुछ और भी राज खुलवाना चाहती है। जिससे पता लगाया जा सके कि वह गांजा खरीदता कहां से है और किसे सप्लाई देने आया था।