Haryana Covid update: दीपेंद्र हुड्‌डा भी कोरोना की चपेट में; कोविड का आंकडा पहुंचा 552, गुरूग्राम में सबसे ज्यादा

हरियाणा: प्रदेश में कोरोना की स्पीड नए साल में और बढ़ती नजर आ रही है। एक जनवरी-शनिवार- को राज्य में कोरोना के 552 नए मरीज मिले। 31 दिसंबर को यह आंकड़ा 428 का था।   13 शनिवार को आए नए केसों में आधे से ज्यादा अकेले गुरुग्राम से हैं। राहत की बात सिर्फ इतनी रही कि शनिवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई नया मरीज नहीं मिला।
Haryana Crime News: भिवानी खनन हादसा: पूर्व सीएम हुड्‌डा बोले-खनन में 5 करोड़ का घोटाला, किरण बोली-पीड़ितों को तुरंत मुआवजा मिले
दीपेंद्र भी आए चपेट में: शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्‌डा भी कोरोना की चपेट में आए गए। दीपेंद्र हुड्‌डा ने खुद ट्वीट करके बताया कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने के बाद उन्होंने खुद RT-PCR टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके अनुसार, डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दीपेंद्र ने पिछले दिनों के दौरान उनके संपर्क में आए सभी साथियों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की।
नई साल पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे पांच युवक काबू
अकेले गुरुग्राम में 298 केस:

एक जनवरी को हरियाणा में कोरोना के जो 552 नए केस आए, उनमें से 298 अकेले गुरुग्राम में मिले। 31 दिसंबर को भी यहां 280 केस आए थे। शनिवार को 107 नए मरीजों के साथ फरीदाबाद दूसरे नंबर पर रहा।

 

12 इन दोनों शहरों के अलावा अंबाला, सोनीपत और पंचकूला में भी कोरोना के नए केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को अंबाला में 32, सोनीपत में 31 और पंचकूला में 26 केस आए।

Rewari news: आदेश हुए हवाई: माल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर उमडी भीड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखने वाला कोई नहीं

रोहतक में 12 तो पानीपत-झज्जर में 7-7 मरीज

शनिवार को रोहतक 12, पानीपत-झज्जर 7-7, करनाल-कुरुक्षेत्र 6-6, यमुनानगर 5, नूंह में 4 केस, हिसार में 3, चरखी दादरी में 2 और भिवानी, जींद, फतेहबाद, कैथल, पलवल और सिरसा में 1-1 मरीज मिला। महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले में शनिवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला।